WhatsApp से पैसे कैसे कमाए | पूरी जानकारी हिंदी में

 आज के समय में WhatsApp जो Facebook  से भी ज्यादा उपयोग किया जाने वाला social media app बन चुका है। इसलिए इसे पैसे कमाने का संभावना बन सकता है,परंतु इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि whatsapp se paise kamaye

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए | पूरी जानकारी हिंदी में


क्योंकि आपको तो पता ही होगा कि WhatsApp को लाखों लोग रोजाना प्रयोग करते हैं। जिसमें वह लोग अपने Message, Images, Videos, Links और भी बहुत सारी चीजों को शेयर करते हैं।

जिसको लोग एक से दूसरे व्यक्ति को और दूसरे से तीसरे व्यक्ति को शेयर करते रहते हैं।

WhatsApp में ऐसा कोई future तो नहीं है पर हां पैसे जरुर कमा सकते हैं। अगर आप इन सभी चीजों का उपयोग करना अच्छी तरह सीख जाते हैं तो आप WhatsApp से पैसे बड़े ही आसानी से कमा सकते है।

 आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाए।तो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp से पैसे कमाने की अच्छे से अच्छे तरीकों के बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो जाने के लिए बने रहिए आज किस आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक।

    Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

    whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके है .

    1. WhatsApp पर आप किसी भी इमेज या वीडियो को शेयर कर के भी पैसे कमा सकते हैं। 

    2. WhatsApp पर अब किसी app के डाउनलोड लिंक को शेयर कीजिए और उस डाउनलोड लिंक से भी आप पैसे कमा सकते हैं। 

    3. WhatsApp पर आप अपने प्रोडक्ट या फिर दूसरे प्रोडक्ट को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। 

    4. WhatsApp पर आप affileate marketing की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं। 

    5. आप WhatsApp URL SHORTENER WEBSITE की मदद से भी बड़े आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

    Whatsapp Par Image & Video Share Kar ke Paise Kaise Kamaye

    आज कल इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट आ गई है जिन पर आप Image Promotion , Video Promotion के प्रोग्राम होते हैं। आप उन से भी जुड़ सकते हो।

    आखिर इस प्रोग्राम में होता क्या है इस प्रोग्राम के क्या फायदे हैं
    इस प्रोग्राम में आप किसी भी  कंपनी के  service या फिर  उसके प्रोडक्ट की video या image मिलती है।
    उसे आपको शेयर करना होता है। आप जितना ज्यादा उसे से share करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी income होगी। तो इस तरह आप उसे अपने व्हाट्सएप पर शेयर कर कर बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

    whatsapp में आपने कई बार देखा होगा कि लोग आपको  किसी service या product की इमेज या वीडियो को सेंड करते हैं और उसके बारे में कुछ आपको बताते हैं और उसके बाद कहते हैं कि इसे आगे forward कीजिए।

    Whatsapp Par App Download Referral Se Paise Kaise Kamaye

    आपको तो जैसा की पता ही होगा कि आजकल ऐसी बहुत सारी मार्केट में ऐप्स आ चुकी हैं,जिन्हें हम  दूसरे से डाउनलोड करवा कर भी  पैसे कमा सकते हैं। उसी तरह आपने WhatsApp पर भी आप कई सारी ऐप के रेफरल लिंक को शेयर करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं । Paytm, phonepe, Zomato,Goggle pay इसके जैसी और भी बहुत सारे आप हैं जिनके आप download referral link को WhatsApp पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

    केवल आपको अपने दोस्त से कहना है या फिर आप जिस भी व्यक्ति को  referral लिंक को सेंड कर रहे हैं उससे आपको कहना है कि वह इस लिंक से इस ऐप को डाउनलोड कर ले और इसे यूज करें ह।

    जैसे ही वह व्यक्ति आपके दिए हुए referral link से उस ऐप को डाउनलोड करेगा। आपको उस ऐप में पैसे मिल जाएंगे।

    Whatsapp Par Product Selling Se Paise Kaise Kamaye

    whatsapp की मदद से आप meesho जैसे और दूसरे कई reseller वेबसाइट के product को सेल कर कर भी बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

    इस तरह से product को सेल करना बहुत ही आसान है। केवल आपको इसके लिए अपने whatsapp पर एक whatsapp ग्रुप बनाना होगा और उस whatsapp ग्रुप में आपको उन product को शेयर करना होगा और फिर अगर कोई व्यक्ति कुछ product को खरीदता है। तो आपको उस वेबसाइट से commission के रूप में पैसे मिल जाएंगे।

    Whatsapp Par Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

    अगर आपके पास एक whatsapp ग्रुप है और उसमें ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स है तो आप अपनी affiliate marketing भी करके अपने whatsapp से बड़े आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

    आप affiliate marketing करने के लिए किसी भी affiliate प्रोग्राम वेबसाइट से जुड़ सकते हैं जैसे कि amazon,flipkart और भी दूसरे affiliate प्रोग्राम वेबसाइट से जुड़ सकते हैं। आजकल लोग online shoping  करना पसंद करते हैं। अगर तभी आप अपने उस affiliate प्रोग्राम वेबसाइट से प्रोडक्ट के लिंक को उस ग्रुप में शेयर करेंगे और अगर लोग उसे खरीदते हैं तो आप बड़े ऐसे ही से पैसा कमा पाएंगे।

    इसमें जितने ज्यादा लोग आपके दिए गए लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतना ही आपका मुनाफा होगा।

    Whatsapp Par Link(URL) Shortener Se Paise Kaise Kamaye

    आज के समय पर इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है। जिस पर आप अपने किसी original लिंक को छोटा कर सकते हैं और फिर वह वेबसाइट उस पर Ads लगाती है और साथ ही साथ वे वेबसाइट आपको पैसे भी देती हैं।

    जब आप किसी लिंक Link Shortener Website की मदद से किसी लिंक को छोटा कर के उसे WhatsApp पर शेयर करते हो।

    तब अगर कोई भी व्यक्ति इस लिंक को open करता है, तो उसके सामने एक पेज open होता है। जहां पर उसके सामने एक कुछ देर तक Ads (advertisement) दिखाई देते हैं और यह तीन से लेकर 5 सेकंड तक या फिर इससे भी ज्यादा देर तक के होते हैं।

    जब यह Ads खत्म हो जाता है उसके बाद ही वह व्यक्ति Skip Ad बटन पर क्लिक करके original  link पर पहुंच सकता है।

    इसमे कई सारी News वेबसाइट जैसे की Govt job की News , Board या College exam का result और भी कई तरह के न्यूज़ रिजल्ट दिखाने वाली वेबसाइट के लिंक को short कर कर WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं और उसे पैसे कमा सकते हैं।

    इस तरह के लिंक लोग WhatsApp पर ज्यादा से ज्यादा forward करते हैं। जिससे आपके link पर ज्यादा से ज्यादा veiws आएगा। जिससे आपकी अच्छी इनकम होगी और ज्यादा से ज्यादा लोग रिजल्ट देखेंगे।

    इस तरीके से आप बिना ज्यादा मेहनत किए बड़े आसानी से WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं और उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

    Link Shortener Website क्या होता है और Link Shortener Website से कैसे पैसे कमाए। अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें यहां पर आपको यूआरएल शार्टनर वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए के बारे में लेख के द्वारा पूरी जानकारी मिलेगा---

     यूआरएल शार्टनर वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में

    Whatsapp Status Se Paise Kaise Kamaye

    इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो whatsapp status लिखने या अपलोड करने के लिए पैसे देती है।

    इन वेबसाइट्स पर जाकर आप उनके लिए whatsapp status बना सकते हैं या अपलोड कर सकते हैं और वह आपको इसके बदले में पैसे देंगे।

    अब बात करते हैं कि आखिर यह वेबसाइट हमें whatsapp status बनाने के लिए पैसे क्यों देती है :-

    तो इसका कारण यह है कि यह वेबसाइट अपनी वेबसाइट पर visitors को बढ़ाना चाहते हैं और इसी वजह से यह अपने visitors को whatsapp status बनाने पर पैसे देते हैं।

    परंतु इस तरह की वेबसाइट पर अगर आप whatsapp status बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए इनकी कुछ शर्त है और यह शर्त है कि जब तक आप इन वेबसाइट्स पर 100 या 100 से ज्यादा status लिख नहीं देते तब तक आप इससे पैसे नहीं कमा सकते। आपको इंटरनेट पर इस तरह के कई वेबसाइट मिल जाएंगे।

    JIO Phone Me Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

    अगर आप एक Jio फोन चलाते हैं और आप Jio फोन की मदद से WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल Jio फोन से WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं Jio फोन से WhatsApp से पैसे कमाने के लिए ऊपर दिए आप कुछ काम कर सकते हैं।

    अब Jio फोन के माध्यम से WhatsApp से affiliate marketing, Link Shortner, product selling जैसे काम कर के पैसे कमा सकते हैं।

    लेकिन दूसरे काम जैसे कि link referral  कर के पैसे नहीं कमा सकते,क्योंकि JIO फोन एक budget फोन है। जिसमें आप एंड्रॉयड फोन की तरह ऐप डाउनलोड करके पैसे नहीं कमा सकते हैं।

    अगर आप Jio फोन से पैसे कमाने के कुछ अन्य दूसरे तरीके भी जाना चाहते हैं। जिनसे आप आसानी से Jio फोन की मदद से पैसे कमा सके, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप हमारे दूसरी पोस्ट Jio फोन से पैसे कैसे कमाए उस पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं---

     जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में


    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    Post a Comment

    Previous Post Next Post