URL Shortener Websites Kya Hoti Hai? URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye? – जानिए URL Shortener Website से पैसे कमाने का तरीका!

यूआरएल शार्टनर से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप Blogging और Internet की दुनिया में है तो, URL से भलीभांति परिचित होंगे। तो चाहे आप Blogger हों, Affiliate Marketer हो या फिर E-Commerce Website के मालिक हों, आपको कभी ना कभी अपने URL को trim (छोटा) करने के लिए URL shortener की आवश्यकता पड़ती है।

ज्यादातर  Blog Posts URL या Product Links UTM और tags के साथ लंबे ही होते हैं। ऐसे में अगर आप उन URL को छोटा करके promote करते हैं,तो आपको दो फायदे होंगे पहला तो आपके users को आसानी होगी इसे समझने में और दूसरा यह कि आप इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा लेंगे।

आप इसे मज़ाक समझ रहे होंगे कि आखिर url shortener से पैसे कैसे कमाए जा सकता है, लेकिन यह बिल्कुल सच है।

इस तरह पैसा कमाने के लिए आपको कोई एक URL SHORTENER WEBSITE की जरूरत पड़ेगी। जिससे आप किसी भी long url को short url कर सके और फिर share कर सके।

Url को short करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है बस आपको अपने  url को short करना है, उसके बाद उस  short url पर ads लगाए जाते हैं उसके बाद उसे आपको शेयर करना है। उसके बाद जो भी आपके उस short url पर क्लिक करेगा वह सीधे उस URL SHORTENER WEBSITE पर जाएगा वहां पर कुछ ads दिखाए जाएंगे और उसके बाद वह आपके page पर redirect हो जाएगा बाद में आपको उन दिखाए गए ads के बदले में यह वेबसाइट पैसे देती हैं।

URL Shortener Websites Kya Hoti Hai? URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye? – जानिए URL Shortener Website से पैसे कमाने का तरीका!

अगर आप भी जाना चाहते हैं कि URL SHORTENER WEBSITE से पैसे कैसे कमाए,तो आज की इस हमारे article को आप को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा, तभी आपको यह सब अच्छे से समझ में आएगा कि URL SHORTENER WEBSITE क्या होते हैं और इस से पैसे कैसे कमाए जा सकता है और इस article में हम आपको कुछ highest करने वाले URL SHORTENER WEBSITE के बारे में भी बताएंगे, तो बने रहिए आज के इस हमारे पोस्ट के साथ URL SHORTENER WEBSITE  से पैसे कैसे कमाए ?

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए ) 2021

    URL Shortener क्या है?

    URL Shortener एक प्रकार का Website होता है जिसके मदद से आप किसी भी long url को short कर सकते हैं। आपने देखा होगा ज्यादातर Website या Image की url लंबे ही होते हैं आप उन्हें किसी URL Shortener WEBSITE की मदद से छोटा कर सकते हैं। 

    उसके बाद जब कोई भी उस short हुए लिंक को ओपन करता है तो सबसे पहले उस URL Shortener WEBSITE पर जाता है जिस URL Shortener WEBSITE से आपने उस url को short किया है और वहां पर उसके सामने कुछ ads दिखाए जाते हैं और फिर वह हमारे main website पर redirect हो जाता है और इस तरह से आप बड़े ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं केवल आपको उस short url को promote करना होगा। 

    हर URL Shortener Company अलग-अलग पैसा देती है अगर औसतन देखा जाए तो अगर आपकी एक url पर लगभग 1000 Views आ जाते हैं तो आपको $1 से लेकर $10 तक मिल सकता हैं।

    Internet पर तो वैसे बहुत सारे URL Shortener WEBSITE है जिनसे हम अपने URL को short कर सकते हैं पर उनमें से सबसे अच्छे URL Shortener WEBSITE को खोजना थोड़ा challenging हो सकता है इसके लिए हमने आपके लिए कुछ सबसे भरोसेमंद और सबसे ज्यादा पैसे देने वाले URL Shortener WEBSITE के लिस्ट दी है।

    1. Shorte.st

    यदि आप अच्छे ढंग से Url shortner website उपयोग करना चाहते हैं और URL को Short करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इन Url shortner website पर भरोसा करना होगा। Shorte.ST पर आप भरोसा कर सकते हैं क्योंकि यह सबसे भरोसेमंद URL Shortener  में से एक है।

    आप Shorte.ST से आप अपने short हुए URL को promte कर के आप $2 से $5 तक earning कर सकते हैं। यह URL Shortener U.S.  के Audience के लिए, यह सबसे अधिक pay rates $14.04 तक प्रदान करता है। यहां तक कि आप इसमें referral कर के भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इसे referral करते हैं तो आपको इससे 20% कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

    2. Za.gl

    यह Url shortner website भी एक बहुत ही popular URL shortening website है, इसमें भी आप अपने url को shrink करके बड़े ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। अगर बात की जाए payment की तो आप इससे समय पर payout प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके url पर 1000 views आते हैं तो आपको $1 से लेकर $10 मिलते हैं।

    यहां तक कि इसमें भी आप अगर अपने Zagl Referral link से किसी दूसरे को account create करवाते हैं तो उसके earning का 50% तक आपको मिलता है। यह website न्यूनतम $2 पर payout करती है जो कि आप paypal account से ले सकते हैं।

    3. Adf.ly

    दोस्तों अगर आप एक भरोसेमंद URL SHORTENER WEBSITE की तलाश कर रहे हैं तो आपको इसे एक बार जरूर try करना चाहिए, क्योंकि यह पूरी तरह legal website है।

    यह shortener website वर्ष 2009 से चल रही है, यहां तक कि यह website दुनिया की top 100 website में से एक है। यह website अपने users को न्यूनतम $5 तक payout करती है, मतलब कि जब आपके Account में $5 हो जाएंगे तभी आपको उसे withdrawal कर सकते हैं।

    4. Ouo.io

    Ouo.IO भी अब तक की एक बहुत ही अच्छी URL SHORTENER TOOL है जो कि आपको online इससे अगर आपके url पर अगर 1000 views आते हैं तो आपको $5 मिल सकता है। इसके अलावा यह website आपको 1000 views पर $1.5 देने का गारंटी भी देता है। यह url shortener हर महीने दो बार payout करता है, जो कि 1 और 15 तारीख को किए जाते हैं।

    इससे आप अपना payment paypal और payoneer के through से प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन आपको paypal के through payment प्राप्त करने के लिए $5 की pay सीमा पार करनी होगी जबकि payoneer से withdrawal करने के लिए आपको $50 की सीमा पार करनी पड़ेगी।

    5. ShrinkMe.io

    आज कि इस URL Shortener सूची में से सबसे ज्यादा pay करने वाला URL Shortener ShrinkMe.IO है। ShrinkMe.IO से छोटे हुए url पर आप $2.50 से लेकर $20 तक केवल 1000 click पर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यह depend करता है कि आप किस country से हो।

    यह कंपनी Ireland $18 की CPM दर प्रदान करती है, US के traffic के लिए ShrinkMe.IO $14 की CPM दर प्रदान करता है, जबकि UK और Australia केtraffic के  लिए $12 और $10 की CPM दर प्रदान करती है।

    तो यह थी आज की हमारी कुछ BEST URL SHORTENER WEBSITE के list तो अगर आप भी URL SHORTENER WEBSITE से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इनमें से जो भी अच्छा लगे उसे आप try कर सकते हैं।

    तो चलिए आप जानते हैं कि हम इनमें हम अपना अकाउंट कैसे बनाएं और अपने url को short कैसे करें और उसे पैसे कैसे कमाए।

        URL Shortener Se Paise                  Kaise Kamaye

    अब हम आपको Za.gl url shortener पर अकाउंट बनाकर पैसे कमाना बताएंगे वह भी स्टेप बाय स्टेप तो चलिए जानते हैं।

                   Step 1: Go to this Website

    सबसे पहले आपको Za.gl website को अपने browser में open कर लेना है। इस website पर आप नीचे दिए हुए लिंक पर click कर कर भी जा सकते हैं या फिर अपने browser में search कर के भी जा सकते हैं।

    Go to Za.gl

               Step 2: Click On Sign Up button

    जब आप इस website को open करेंगे तब आपके सामने ऊपर की side में एक sign up का बटन दिखेगा उस बटन पर क्लिक करें।

           Step 3: Fill Your Registration Details

    उसके बाद आपके सामने Register करने के लिए एक Page Open होगा जिसमे आपको अपना कुछ Details भरना होगा जैसे कि - Username,Email, Password और Re-enter Password फिर उसके बाद नीचे आपको एक I Agree का बॉक्स मिलेगा उस पर मार्क करके नीचे Register Button पर Click कर दीजिए। उसके बाद आपका Registration हो जायेगा।

                       Step 4: Login

    उसके बाद आपको login करने के लिए कहा जाएगा तब आपको अपने username और password की मदद से इसमें login करना है। login करने के लिए आपको अपना username और password fill करना है उसके बाद नीचे sign in के बटन पर click कर देना है।

                   Step 5: Show Option

    उसके बाद आपके सामने आपका Dashboard open हो जाएगा जहां पर आपको बहुत सारे option दिखेंगे।

                 Step 6: Make Shorter Your Link

    अब यहां पर आपको उस link (url) को डालना है जिसे आप छोटा करना चाहते हैं और उसके बाद आपको नीचे दिए हुए shorten के बटन पर click कर देना है।

                 Step 7: Get Your Shorter Link

    उसके बाद आपकी link (url) short हो जाएगी और आप उसे प्राप्त कर सकते हैं।

          Step 8: Share your short url
                       And Earn Money

    अब आपको उस short link को ज्यादा से ज्यादा share करना है,चाहे आप अपने social media पर share करें या फिर कहीं और जिससे आपके उसे url पर ज्यादा से ज्यादा views आ सके।

                Step 9: Show Your Earning

    आप अपनी Dashboard पर आपके URL पर कितने views आए हैं और आपने कितना earning किया है यह सब बड़े ही आसानी से देख सकते हैं।

           Step 10: Withdrawal Your Payment

    यहां पर आप बड़े ही आसानी से अपने पैसे को प्राप्त सकते हैं। उसके लिए आपके account में $5 होना जरूरी है जब आपके account में $5 हो जाएंगे तब आप उसे अपने paypal account में प्राप्त कर सकते हैं।

    Conclusion (निष्कर्ष)

    मुझे उम्मीद है कि आज की मेरी आर्टिकल url shortener से पैसे कैसे कमाए आपको जरूर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि आपको मैं अपने article में संपूर्ण जानकारी दो, जिससे आपको इंटरनेट पर या दूसरे वेबसाइट पर भटकने की जरूरत ना पड़े।

    जिससे आपकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह पर आपको सारी  information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस आर्टिकल के विषय में कोई भी doubt हो या फिर आप चाहते हैं कि इस आर्टिकल में कुछ सुधार हो तो उसके लिए नीचे comment जरुर करें।

    यदि आपको हमारा यह पोस्ट url shortener से पैसे कैसे कमाए पसंद आया या फिर कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter,Instagram और दुसरे Social media sites पर share कीजिये।

    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    Post a Comment

    Previous Post Next Post