Blog kaise banaye ? और इससे पैसे कैसे कमाएं 2021 में ?

क्या आप भी blog बना कर पैसे earn करना चाहते हैं। तो ऐसे में blog से earning करने के लिए सबसे आसान और कामयाब तरीका है Google Adsense यह केवल blog और Youtube के लिए ही aprove है।

ऐसे में अगर आपके पास artical writting idea है और उससे आप अपने blog के माध्यम से पूरी दुनिया में पहुंचाना चाहते हैं। तो आपके दिमाग में यह ख्याल जरूर आता होगा कि पैसे कमाने वाले blog Kaise banaye? तो यहां पर आपको easy and quick guide के साथ बताया गया है कि free blog कैसे बनाएं और उससे पैसे कैसे कमाए?

Blog kya hai aur kaise kam karta hai

आज के समय में इंटरनेट की मांग बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है। आज अगर हमें कोई भी समस्या होती है तो सबसे पहले अपने समस्या का हल ढूंढने के लिए हम इंटरनेट की मदद लेते हैं। जैसे कि अगर आपको किसी चीज को समझने में समस्या हो रही है और आप उसे इंटरनेट पर सर्च करते हैं, तो आपको बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिल जाते हैं।
Professional free Blog kaise banaye और पैसे कैसे कमाएं ? 2021 best tips

जिन्हें हम और आप जैसे दूसरे blogging करने वाले लोग लिखते हैं जिन्हें हम blogger भी कहते हैं। इस प्रकार एक ही साथ दो काम हो जाते हैं एक तो वह अपनी knowledge को दूसरे तक पहुंचा देते हैं जिससे दूसरे लोगों की मदद हो जाती है और दूसरा यह कि वह इस तरह से पैसे भी कमा लेते हैं।

उदाहरण के लिए जैसे कि अगर आप जानना चाहते हैं कि “Free Blog website kaise banaye” और आपने इसे इंटरनेट पर सर्च किया तो आपको बहुत सारे रिजल्ट मिल जाएंगे। अब यहां पर तो बहुत लोगों ने अपने-अपने हिसाब से लिखा होता है लेकिन यहां पर जो सबसे अच्छा और ज्यादा लिखा होता है उसका ही आर्टिकल सबसे ऊपर आता है।

जैसा की अगर आपने वेबसाइट के बारे में सुना है, तो आपने यह भी जरूर सुना होगा कि हमें वेबसाइट बनाने के लिए PROGRAMMING language आना बहुत ही जरूरी है।
 या फिर आप इसे दूसरे को पैसे देकर बनवा सकते हैं। परंतु आज के समय में आप बिना पैसे दिए और बिना PROGRAMMING language जाने भी एक free Blog बना सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह ब्लॉग क्या है तो ब्लॉक भी एक वेबसाइट की तरह ही होता है और यह एक वेबसाइट की तरह ही काम करता है परंतु ब्लॉग बनाने के लिए PROGRAMMING language का आना आवश्यक नहीं है।

परंतु यदि आपको PROGRAMMING language आता है तो आप और भी अच्छी तरह से अपने ब्लॉग को professional look दे सकते हैं। तो फिर चलिए जानते हैं कि free blog या website बिना coding के कैसे बनाएं ?

2021 में blog बननने के लिए क्या चाहिए?


बहुत सारे लोग search engine पर जाकर search करते हैं कि blog कैसे बनाएं और उनको उनका जवाब भी मिल जाता है और वो blog भी बना लेते हैं फिर भी वे अपने blog से पैसे नहीं कमा पाते हैं।

तो इसलिए हम सबसे पहले यह जानेंगे कि 2021 में इस compition के समय में एक अच्छा News, Technology,Entertainment,Fitness,Health care जैसे बहुत सारे blogging popular topics पर blog कैसे बनाए?

blog बनाने के लिए blogging करने के लिए कौन सा topic choose करें?


blog बनाने का idea ,motivation ज्यादातर लोगों को एक दूसरे के blog की monthly earning का report देखकर आता है। ऐसे में वह दूसरे को जिस topic पर blog बनाते देखते हैं वह सोचने लगते हैं कि इसी में मैं popular हो सकता हूं। और इसी topic में पैसा है।फिर वो भी उसी topic पर blog बनाना स्टार्ट कर देते हैं।

लेकिन शायद आप लोगों को पता ना हो कि 80 % तक ऐसे ही bloggers fail होते हैं जो किसी दूसरे लोगों को देखकर blog बना लेते हैं। इसलिए अगर आप एक ऐसा ब्लॉग बनाना चाहते हैं जो organic traffic भी generate करे और revenue कर सके।

इसलिए अगर अपने blog के लिए best blogging topic को choose करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए steps को follow करना होगा।

1. दुनिया का कोइ भी इंसान उसको कोई न कोई काम जरूर ही पसंद होता है। जैसे movie देखना, वीडियो गेम खेलना ,जॉब करना, books पढ़ना बिजनेस करना, कुछ ना कुछ जरूर ही पसंद होता है।

आपको जो भी काम पसंद है आप उसी को अपना ब्लॉगिंग का बनाए टॉपिक । जैसे अगर आपको खेलना पसंद है तो आप Gaming topic को ही choose करें।

2. अपनी पसंद का topic choose करने का सबसे बड़ा फायदा है कि blogging आपके लिए task नहीं interest हो जाएगा और blog के लिए content लिखने से लेकर अपने blog से related कुछ research करने में भी आपको परेशानी नहीं होगी।

आजकल ब्लॉगिंग मैं चल रहे trending टॉपिक का list यहां पर है अगर आप इन में से किसी भी topic में interested है तो आप उसे अपने ब्लॉगिंग का topic बना सकते हैं।

Top Trending Topics(niche) for New Blog

  • Arts & Entertainment
  • Beauty & Fitness
  • Books & Literature
  • Business & Industrial
  • Computer & Electronics
  • Finance
  • Food & Drink
  • Games
  • Hobby & Leisure
  • Health
  • Home &Garden
  • People & Society
  • Pets & Animal
  • Reference
  • Travel
  • Sports
  • Shopping

Free blog Kaise banaye step by step guide in hindi


अगर आप कंप्यूटर या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना थोड़ा बहुत भी जानते हैं तो आप एक बड़े ही आसानी से blog बना सकते हैं। वैसे तो आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट जा चुके हैं,जहां से आप एक blog बना सकते हैं।

परंतु आज के इस आर्टिकल में हम आपको blog बनाने के लिए दो सबसे popular website के बारे में बताने वाले हैं। जहां से आप बड़े आसानी से free मे blog बना कर अपना blogging career start कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम जिन दो popular blogging platform के बारे में बात करने वाले हैं उनका नाम है Blogger और WordPress. यह दोनों प्लेटफार्म ही ब्लॉगिंग के लिए बहुत ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं। आज हम आपको इन दोनों से free blog कैसे बनाते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

फ्री में blog बनाने का मतलब है कि आपका उसमें एक भी रुपए खर्च ना हो। तो चलिए आइए सबसे पहले जानते हैं कि blogger में फ्री में blog कैसे बनाएं ?

Blogger par free blog Kaise banaye ?


यहां पर आपको गूगल की सर्विस मिलती है क्योंकि यह एक गूगल का ही प्रोडक्ट है। जो कि Free Blog और Website बनाने के लिए उपलब्ध किया गया है। जिसकी वजह से यह बहुत पॉपुलर भी है।
Blogger par free blog Kaise banaye ?

अगर आप ब्लॉगिंग में beginner हैं और आप अपना ब्लॉगिंग career स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको blogger से ही अपने blogging करियर को शुरुआत करना चाहिए।

Step 1: Blogger पर फ्री में blog बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या मोबाइल में अपने ब्राउज़र में जाइए और उसमें सर्च करिए www.blogger.com या www.blogspot.com में जाइए।

Step 2: वहां पर अपना Gmail ID और Password देकर login करें। अगर आप पहले से ही Google में login है तो आप अपने google account को सेलेक्ट कर कर भी login हो सकते हैं।

Step 3: login करने के बाद वहां पर आपको एक Create new blog का विंडो मिलेगा वहां पर आपको New blog पर क्लिक करिए।

Step 4: उसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने blog का title डालने के लिए कहा जाएगा। यह आपके blog का tittle होगा। उसके बाद Next पर क्लिक करिए।

Step 5: अगले step में आपको "Address"देना होगा जो unique होना चाहिए जैसे कि "techamityd.blogspot.com" अगर आपका name unique होगा तो वह आपको बता देगा कि "This blog address is available". उसके बाद Next पर क्लिक करें ।

Step 6: अगले screen में आपको अपना "Display Name" देना है जो कि आपका Profile Name है। उसके बाद Finish पर क्लिक करें।

अब आपका blog ready हो गया है। आपने Address field में जो भी name दिया होगा वह आपके blog का Address होगा।

Blogger blog में post कैसे लिखें ?

जब आप अपना ब्लॉग बना लेंगे तो आपके सामने एक विंडो खुल कर आएगी।

अगर blog आप अपने मोबाइल से बना रहे हैं तो आपको नीचे की साइड में 1 प्लस का आइकॉन मिलेगा उस प्लस के आइकन पर क्लिक करें।

और अगर आप अपना ब्लॉग PC में बना रहे हैं तो आपको उस सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में एक मीनू बार दिखेगा आप उस पर क्लिक करें उसके बाद New Post पर क्लिक करें।

उसके बाद आपके सामने एक विंडो खुल कर आएगा। वहां पर New Post पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने फिर एक नई स्क्रीन खुलकर आएगी । 

वहाँ आपको जो भी content लिखना है वह लिखिए और फिर पब्लिश पर क्लिक कर दीजिए । आपका पोस्ट पब्लिश हो जाएगा।

WordPress par free Blog kaise banaye


WordPress पर आप 2 तरीकों से blog और website बना सकते हैं पॉली तो आपको यह पेड़ मिलता है यानी कि आपको इसमें Domain Name और WebHosting purchase करना पड़ेंगे और दूसरी आप यहां से फ्री में बना सकते हैं जिसमें आपको Domain Name और WebHosting purchase करने की कोई आवश्यकता नहीं है यह आपको फ्री में provide करेगा।
WordPress par free Blog kaise banaye

तो चलिए आइए जानते हैं कि हम इस पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप:-

Step 1. सबसे पहले आपको www.wordpress.com को अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में open कर लेना है। उसके बाद यहां पर आपको अपनी email id से sign up कर लेना है।

Step 2. उसके बाद आपके सामने दो option दिखाई देंगे एक Website के लिए और दूसरा दिखाई देगा blog के लिए। दोनों में खास कोई अंतर नहीं है केवल आपको उन दोनों के हिसाब से दूसरे दूसरे theme को चुनना होगा तो आप इसमें से किसी भी को चुन सकते हैं।
Professional free Blog kaise banaye और पैसे कैसे कमाएं ? 2021 best tips

Step 3. मैंने यहां पर  “Blog” को चुना और next पेज पर यह आप से पूछेगा कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का क्या Category रखना चाहते हैं तो मैंने यहां पर “Business & Services” को चुना।

Step 4. अगले स्टेट में आप की category का sub-category दिखाई जाएंगी उसमें से आप किसी एक को चुन लें।

Step 5. आपको अपने ब्लॉग के लिए एक theme चुनना होगा। जो कि आपके blog का डिजाइन होगा इसलिए आप एक अच्छा सा theme को देखकर सिलेक्ट कर ले। वैसे तो आप इसे बाद में भी बदल सकते हैं।

Step 6. अगले स्टेप में आपको अपने wordpress blog के लिए एक domain name सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। domain name आपके blog का URL होता है। तो आपको सबसे पहले आप अपने blog का जो भी domain name रखना चाहते हैं। उसे सर्च करना है और अगर वह यूनिक होता है और वह available रहता है तो आपको नीचे free वाले option को सिलेक्ट करना है।

Step 7. उसके बाद आपके सामने plans select करने के लिए एक पेज खुल कर आ जाएगा। वहां पर आपको free plan को select करना होगा।
Professional free Blog kaise banaye और पैसे कैसे कमाएं ? 2021 best tips

Step 8. अब आपको WordPress में अपना एक account create करना होगा। उसके लिए आपको अपना email-id और password डालकर “Create My Account” के बटन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपका WordPress blog बन जाएगा। केवल आपको अपने gmail account को check करना होगा।

वहां पर आपको एक WordPress की तरफ से email आया आया होगा जिसमें वह आपसे verify करने के लिए कहेगा तो आपको simply उसे verify कर लेना है।

अगर आप WordPress पर फ्री में blog बनाते हैं तो आप का .WordPress extensions के साथ आता है। आपको जब भी अपने WordPress account में login होना होगा,आप wordpress.com से login कर सकते हैं अपने अकाउंट में।

परंतु अगर आप और इस पर फ्री blog बनाते हैं तो आप बाद में अपने हिसाब से अपने blog को customise नहीं कर सकते हैं, उसके लिए आपको self-hosted WordPress सर्विस की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए आपको domain और hosting purchase करनी पड़ेगी एक बार अगर आप यह सब खरीद लेते हैं तो आप अपने हिसाब से इसे customise भी कर सकते हैं।

आजकल लोग ज्यादा से ज्यादा अपने ब्लॉग या वेबसाइट को WordPress से ही बनाते हैं। क्योंकि आपको यहां पर बहुत सारे ऐसे plugins और feature मिल जाते हैं। जो कि आपको दूसरे plateform पर नहीं मिलते हैं। इसलिए अगर आप एक अपना professional वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको वह डोमेन नेम और होस्टिंग जरूर purchase करनी चाहिए।

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?

जिस प्रकार आप एक कंप्यूटर या लैपटॉप से ब्लॉग को बनाते हो,बिल्कुल उसी प्रकार आप अपने मोबाइल से भी blog बना सकते हो,उन्ही स्टेप्स को दोहरा कर। मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए, सबसे पहले chrome browser खोलें और वहां से blogger.com या wordpress.com दोनों में से जिस वेबसाइट पर blog बनाना चाहते हैं उस वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद आपको यहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कर आप मोबाइल से भी एक बना सकते हैं।

ब्लॉग लेखन क्या है?

जब आप अपने अनुभब और ज्ञान को ऑनलाइन एक वेबसाइट के माध्यम लिख कर पूरी दुनिया में पहुचाते हैं तो उसे ही ब्लॉग लेखन कहा जाता है.

ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?

साधारणः ब्लॉग केवल २ प्रकार के होते है;
(क) पर्सनल ब्लॉग { Personal blog }
(ख) और प्रोफेशनल ब्लॉग { Professional blog }

ब्लॉग की शुरुआत कब हुई?

ब्लॉग की सुरुवात २३ अगस्त १९९९ को हुई थी.

अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें?

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप को आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह तो जरूर समझ में आ गया होगा कि आखिर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं और उससे पैसे कैसे कमाए तो दोस्तों अगर आज किस आर्टिकल आपको पसंद आया हो या फिर आपको इससे कुछ सीखने को मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और यदि आपको इस आर्टिकल में कोई चीज समझ में ना आई हो या फिर आप चाहते हो कि इसमें कुछ सुधार किया जाए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से कमेंट कर सकते है।


Amit yadav

Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

1 Comments

Previous Post Next Post