Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए ) 2021

JIO फोन से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? क्या आप एक Jio Phone को Use करते हैं? यदि हाँ तब आज का यह article आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के इस  के article में हम जानेंगे कि JIO फोन से पैसे कैसे कमाए

आज के इस टेक्नोलॉजी की जमाने में ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है। आजकल हर कोई व्यक्ति बड़े ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। आज के इस इंटरनेट के जमाने में लोग Smartphone और Computer के माध्यम से घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप भी जिओ फोन के जरिए ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

Jio Phone को मुकेश अंबानी ने भारत में launch किया है, यह एक कीपैड mobile है। इस कीपैड मोबाइल से आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि Jio phone से पैसे कमाने का तरीका,  लेकिन यह सब जाने से पहले हमें उससे जुड़ी कुछ जरूरी चीजों के बारे में जान लेना चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं.

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )


    JIO फोन क्या है?

    जिओ phone को Reliance की Jio Company ने Launch किया था। JioPhone को 21 जुलाई 2017 को Jio Company ने अपना सबसे सस्ता और किफायती 4G Phone के रूप में पेश किया था। JioPhone के लिए शुरुआती घोषित की गई कीमत  1500 रुपए और Security Deposit के लिए 0 रुपए थे।

    सबसे बड़ी बात यह कि Jio Phone को 3 साल के समय सीमा के अंदर Jio Stores पर Jiophone को वापस करके इसे User से वापस लिया जा सकता था।
    Jio phone के लिए Unlimited Pack की कीमत ₹153 से शुरू थे।

    Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 2021

    Jio Phone से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनके मदद से आप घर बैठे बड़े ही आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आज इस article में हम कुछ मुख्य तरीकों के बारे में बात करेंगे। जिससे आप JIo phone की मदद से बड़े ही आसानी से ऑनलाइन earning कर सकते हैं। Jio Phone से पैसे कमाने के कुछ तरीके नीचे दिए गए है.

    1. Facebook से पैसे कमाए

    Facebook से पैसा कमाना बहुत ही आसान है। आप सबको  पता ही होगा  की फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको Smartphone तथा Internet connection की जरूरत होती है। Jio Phone से भी आप अपने जियो फोन में facebook account बड़े ही आसानी से बना सकते हैं और उसके बाद अपने facebook page और group को बनाकर उस पर facebook के Ads लगाकर बड़े ही आसानी से पैसा कमा सकते है। इस तरह से आप जियो फोन का प्रयोग कर कर उससे भी पैसे कमा सकते हैं। जिओ फोन से पैसे कमाने के लिए यह सबसे आसान तरीका है।

    2. YouTube पे विडियो बना कर

    Jio phone का प्रयोग करके आप Youtube से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर हम वीडियो अपलोड कर के पैसे कमा सकते हैं। हां यूट्यूब से पैसे कमाना इतना आसान नहीं पर मुश्किल भी नहीं। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक यूट्यूब अकाउंट बनाना होगा। यूट्यूब अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की investment करने की जरूरत नहीं है। आप जियो फोन से बड़े ही आसानी से यूट्यूब अकाउंट बना सकते हैं और अपने चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

    हालांकि जियो फोन से अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करना है तथा उसे मैनेज करना थोड़ा मुश्किल जरूर है। पर अगर आप मेहनत करते हैं तो आप जियो फोन से भी अपने यूट्यूब चैनल को मैनेज कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपको पता ही होगा कि यूट्यूब चैनल पॉपुलर होने पर लोग लाखों रुपए प्रति माह कमा रहे हैं। तो अगर आप भी ऐसे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा और आपको अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार Unique video डालना होगा। जब आपका यूट्यूब चैनल पॉपुलर हो जाएगा.

    जब आपके युट्यूब चैनल पर 1000 subscriber और 4000  घंटे Watch time पूरा हो जाता है। तब आप अपने यूट्यूब चैनल पर Google AdSense के Ads को लगाकर आप अपने YouTube channel ko monetize कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

    3. PayTm रिचार्ज करके

    आप jio phone की मदद से paytm से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Jio phone से paytm के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले jio App Store के माध्यम से Paytm app को अपने jio phone में इंस्टॉल करना होगा। आपको तो पता ही होगा कि paytm app में कई प्रकार के cashback offer होते हैं, उसके जरिए आप अपने जियो फोन से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

    Paytm से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए हुए बिंदु को पढ़ें।

    1. Paytm से आप दूसरे लोगों के मोबाइल में रिचार्ज करके भी कैशबैक के तौर पर पैसा कमा सकते हैं।
    अप दूसरे मोबाइल की pastpaid बिल भर कर भी पैसा कमा सकते हैं।

    2. Paytm app से UPI के माध्यम से पैसा transfer करके भी कैशबैक के रूप मे बड़े ही  आसानी से अच्छे पैसे कमाया जा सकता है।

    3. इसके अलावा Paytm app से बिजली बिल, पानी बिल और भी कई तरह के बिल भर कर कैशबैक के तौर पर अच्छे पैसा कमा सकते हैं।

    4. Jio Chat से

    आप यह सोचकर हैरान होंगे कि jio chat से आखिर पैसे कैसे कमाया जा सकता है। तो मै आपको बता दूं कि इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है। Jio phone के नए ऑफर के अनुसार आप Jio Chat app को Refer कर के अधिकतम दो हज़ार रूपये तक कमा सकते हैं।

    अगर आप Jio Chat app से पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए steps को फॉलो करें

    1. सबसे पहले आप अपने फोन में Jio chat app को डाउनलोड करें और उसे इंस्टॉल करें।

    2. उसके बाद Jio chat app में अकाउंट बनाने के लिए आप अपना Jio phone number को डाल कर बड़े ही आसानी से अकाउंट बना सकते हैं।

    3. उसके बाद आपको इस ऐप का refferal link शेयर करना होगा जो आप facebook,twitter,whatsapp,instagram और भी दूसरे social media sites पर शेयर कर सकते हैं।

    4. अगर आपका कोई भी दोस्त आपके दिए हुए Refferal link से इस ऐप को डाउनलोड करता है और इंस्टॉल करता है,तो आपका Reward आपकी Jio Money Wallet में Transfer कर दिया जाएगा। आप इस तरीके से भी जियो फोन से बड़े ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

    5. JIO Phone में Ads देखकर पैसे कैसे कमाएं ?

    आपने शायद इससे पहले Bucks sites के बारे में जरूर सुना होगा। आप bucks sites के मदद से अपने जियो फोन से बड़े ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Neobucks या Swagbucks जैसे कुछ Popular Bucks Sites में जाकर Signup करना होगा। उसके बाद आपको अपने Jio phone से इन sites में जाना है। जब आप इन sites में आएंगे तो आपके सामने बहुत सारे Ads दिखाए जाएंगे। आपको केवल 5 से 10 मिनट तक उन Ads को देखना है उसके बदले में वह कंपनी आपको पैसा देगी।

    तो यह कुछ बेहतरीन तरीके से जिनसे आप jio phone से भी बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

    जिओ फोन मे पैसे कैसे कमाए

    मुझे उम्मीद है की आपको मेरी आज की यह लेख जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि आपको हमारे आर्टिकल के द्वारा संपूर्ण जानकारी दी जाए, जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के विषय खोजने की जरुरत ही नहीं हो।

    जिससे आपकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह पर आपको सारी  information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस आर्टिकल के विषय में कोई भी doubt हो या फिर आप चाहते हैं कि इस आर्टिकल में कुछ सुधार हो तो उसके लिए नीचे comment जरुर करें।

    यदि आपको हमारा यह पोस्ट Jio phone se Paise Kaise kamaye in hindi पसंद आया या फिर कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter,Instagram और दुसरे Social media sites पर share कीजिये।

    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    1 Comments

    1. Sir aapka bahut bahut dhanyavad instagram se paisa kaise kamaye ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon yahan tak ki mere doston ko bhi share karta hoon, aapka content bahut achha hai sir "keep it up".

      ReplyDelete
    Previous Post Next Post