Helo app क्या है और Helo app से पैसे कैसे कमाएं ?

 आजकल हर दिन market में ऐसी एक ना एक ऐप जरूर आ रहे हैं,जो हमें मनोरंजन के साथ-साथ कुछ पैसे कमाने का भी मौका दे रही है। Helo App भी उन्हीं apps में से एक है। इन दिनों यह बहुत ही पॉपुलर हो रही है आप इसका इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन से कर कर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने मोबाइल फोन में ना जाने ऐसे कितने सारे ऐप को इस्तेमाल करते होंगे, जिन्हें इस्तेमाल करने से आपका कोई लाभ नहीं होता होगा। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल फोन में Helo App का इस्तेमाल करते हैं तो आप इससे ना कि सिर्फ आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं,बल्कि आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है।

Helo App को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप का इस्तेमाल लोग WhatsApp Status Funny Video, Shayari, Photo इत्यादि कार्यों के लिए  करते हैं। साथ ही साथ Helo App 14 भाषाओं में उपलब्ध है ,मतलब कि आप इसका प्रयोग 14 भाषाओं में कर सकते हैं  जैसे -Hindi, Tamil Bengali, kannada , Odia, Telugu Marathi, Gujrati, Panjabi, Malayalam, Bhojpuri, Assamese, Hariyanvi, Rajsthani इत्यादि।

तो अगर आप मनोरंजन के साथ-साथ अपने से पैसे कमाना चाहते हैं या फिर आप एक ऐसा ऐप ढूंढ रहे हैं,जिससे आप पैसे कमा सकें तो आपको Helo App का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको Helo App क्या है और Helo App से पैसे कैसे कमातें है इसके विषय में विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी देंगे। तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहिए आज के इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक।

    Helo App क्या हैं

    Helo app क्या है और Helo app से पैसे कैसे कमाएं ?


    Helo App एक इंडियन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह भी दूसरे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो जैसे कि TikTok, Like App की तरह ही काम करता है। लेकिन इसके कुछ ऐसे अलग फीचर है जो कि इसे दूसरों से खास बनाता है।

    Helo App की सबसे खास बात है कि आप इसका इस्तेमाल करके TikTok App की तरह शार्ट वीडियो बना सकते हैं टेक्स्ट, फ़ोटो, पोल, MV इत्यादि भी क्रिएट कर सकते हैं। पर साथ ही साथ आप इसे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

    यह भी पढ़े

    ♦ 

    URL Shortener Websites Kya Hoti Hai? URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye?

    ♦ Google Pay से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी

    Instagram Se Paise Kaise Kamaye ($1000 Per Post Minimum)

    ♦ WhatsApp से पैसे कैसे कमाए | पूरी जानकारी हिंदी में

    जबकि  TikTok एक फेमस और पॉपुलर ऐप बन चुका है ,जिसकी वजह से उस पर फेमस होना भी मुश्किल हो चुका है। परंतु यह अभी एक नया नया प्लेटफार्म है। जो आपको बाकी सोशल मीडिया के मुकाबले जल्दी फेमस बना सकता है,क्योंकि अभी यहां पर इसके ज्यादा तरीके और अवसर मौजूद हैं।

    अगर आप Hello app को इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मनोरंजन के लिए आप विभिन्न प्रकार के कंटेंट देख सकते हैं। जैसे कि ----

    1. WhatsApp Status Videos
    2. Wishes & Quotes
    3. Trending News
    4. Entertainment Gossips
    5. Cricket News
    6. Comedy Videos
    7. Song Videos
    8. Love Quot6es
    9. Good Morning
    10. Good Night
    11. Shayaris

    Helo App Download कैसे करें

    Step-1  Helo App को डाउनलोड करना और इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है। आप इसे अपने प्ले स्टोर से या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Step-2 जब रेफ़रल कोड मांगे तो “CXHTBRE”  इसे डालें इसे डालने पर आपको पैसे मिलेंगे।

    Step-3  Helo App को डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के बाद इसमें आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा क्योंकि तभी आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

    Step-4  उसके बाद आपको अपना mobile नंबर डालना है जिस पर आपको एक OTP आएगा। उसे fill करना होगा उसके बाद आपको अपना नाम, उम्र आदि डालने के लिए कहा जाएगा। यह सब इंफॉर्मेशन fill कर देना है। उसके बाद आपका एक अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा।

    Helo App से पैसे कैसे कमायें

    Helo App से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिससे आप Helo App से बड़े आसानी से पैसे कमा सकते हैं । जैसे कि  अगर आप Helo App में 3 मिनट तक पढ़ते हैं तो आपको 20 सिक्के मिलता है,5 मिनट तक पढ़ते हैं तो आपको 30 सिक्के मिलता है,10 मिनट तक पढ़ते हैं तो आपको 40 सिक्के मिलता है और 20 मिनट तक पढ़ते हैं तो आपको 100 सिक्के मिलते हैं। इसी तरह के नीचे कई तरीके दिए गए हैं जिसे आप Helo App से पैसे कमा सकते हैं।

    Referal द्वारा Helo App से 350₹ कैसे कमायें

    Helo App से आप download रेफरल लिंक द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके से आप बड़े आसानी से Helo App की मदद से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Helo App से referral link द्वारा पैसे कमाने के लिए हमें क्या चीज करना होगा--

    Step-1  सबसे पहले आपको Helo App डाउनलोड करना होगा। आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले।

    Step-2  उसके बाद आपको Helo App पर अपना एक अकाउंट बनाना है। जो कि आप ऊपर दिए गए नियमों का पालन कर कर आसानी से बना सकते हैं।

    Step-3  अब आपको Helo App download referral लिंक को जितना हो सके उतना शेयर करना है आप इसे WhatsApp,Facebook,Twitter जहां पर भी चाहे वहां पर शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों से कहना है कि इस ऐप को डाउनलोड करें और इसे कम से कम 30 दिन तक यूज़ करें।

    Step-4  अगर आपका दोस्त या फिर आपने जिसे भी शेयर किया है वह Helo App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर के उसे 30 दिन तक यूज करता है तो आपको ₹335 मिलेंगे और अगर आगे भी वह इस्तेमाल करता है तो आपको ₹15 अतिरिक्त मिलता है।

    Helo App के फ़ीचर जानिये

    • हेलो ऐप पर आप बड़े ही आसानी से चुटकुले, व्हाट्सएप स्टेटस,शायरी और मनोरंजन समाचार देखने को मिल जाएंगे।

    • हेलो एप पर मजेदार वीडियो, छोटे वीडियो जैसे कि टिक टॉक वीडियोस, टीवी वीडियोस, मूवी क्लिप लगभग सभी प्रकार की वीडियोस आपको हेलो एप पर देखने के लिए मिल जाएंगे।

    • हेलो आप पर कई तरह के ट्रेंडिंग वायरल वीडियो देख सकते हैं बड़े ही आसानी से।

    • हेलो एप पर आप किसी भी विषय पर राय मांगने के लिए अपना एक पोल क्रिएट कर सकते हैं जहां आप दूसरों का राय ले सकते हैं।

    • हेलो एप और अगर आप किसी भी वीडियो पर अपनी भावना व्यक्त करना चाहते हैं तो आप उस वीडियो पर like,share,comment के option द्वारा बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

    • यहां पर आपको कई तरह के effect देखने के लिए मिल जाएंगे,जिससे आप अपने image या video को  बहुत ही खूबसूरत बना सकते हैं।
    • अगर आप Helo app पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप हेलो एप पर अपने मोबाइल नंबर, फेसबुक, गूगल, टि्वटर और भी कई तरीकों से अपना एक अकाउंट बना सकते हैं।

    Helo app पर famous creater कैसे बने --

    1. अगर आप Helo app पर एक फेमस क्रिएटर बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल यानी DP को अच्छी तरह से बनाना होगा उसे सेट करना होगा।

    2. आपको अपने अकाउंट का एक आकर्षक और जो याद किया जा सके ऐसा एक username  दें।

    3. अपने अकाउंट की प्रोफाइल में एक आकर्षक और हाई क्वालिटी की इमेज लगाएं मतलब कि वह देखने में खूबसूरत और साफ हो।

    4. बहुत ही कम शब्दों में एक छोटा सा अपना एक bio लिखे मतलब कि अपने बारे में लिखें।

    5. Helo App पर अच्छी वीडियोस को देखें और उनसे सीखे कि वह किस तरह editing कर रहे हैं और आप भी उसी तरह प्रयास करें।

    6. Helo app पर popular creater को ढूंढो और उनसे सीखे कि वह किस तरह अपने वीडियोस की एडिटिंग कर रहे हैं और आप भी उन्हीं की तरह एडिटिंग करें।

    7. अपनी वीडियोस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए मतलब कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखे हैं उसके लिए है #tag का इस्तेमाल जरूर करें।

    8. हेलो एप को जितना हो सके उतने ग्रुप को ज्वाइन करें और उनसे यह पता करने की कोशिश करें कि सबसे ज्यादा पॉपुलर क्या हो रही है।

    9. हेलो एप पर पॉपुलर होने के लिए ट्रेंडिंग वीडियोस और टॉपिक को चुने और उन्हीं पर काम करें।

    10. अपने वीडियोस में फिल्टर और इफेक्ट लगाकर उसे और खूबसूरत बनाने की कोशिश करें जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा उसे शेयर करेंगे।

    11. अपने वीडियोस में अच्छे म्यूजिक का इस्तेमाल करें ताकि लोग उसे मनोरंजन के साथ सुनें।

    12. अपनी फैन,फॉलोइंग बनाने के लिए हर रोज प्रतिदिन वीडियोस को अपलोड करें।

    निष्कर्ष

    तो दोस्तों आप इस प्रकार से Helo App का इस्तेमाल कर कर बड़े ही आसानी से अपनी फैन,फॉलोइंग बना सकते हैं साथ ही साथ इसकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं और यह सब हमें कैसे करना है यह सब हम ऊपर स्टेप बाय स्टेप जान चुके हैं।

    तुम मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी आज की यह आर्टिकलर Helo App क्या है और इसे पैसे कैसे कमातें हैं जरूर पसंद आई होगी और एक बात मैं आपको बताना भूल गया कि आप इसका इस्तेमाल करके WhatsApp Video Status  भी Download कर सकते हैं।

    तो अगर आपको आज का हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो मनोरंजन के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं ,क्योंकि इससे आप इतना अमीर तो नहीं बन सकते पर हां कुछ पैसे तो जरुर कमा सकते हैं।


    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    Post a Comment

    Previous Post Next Post