मोबाइल phone हीट क्यों करता है ? कैसे अपने मोबाइल को हीट होने से बचाए

 स्मार्टफोन आज के इस टेक्नोलॉजी के टाइम में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। आज के समय में स्मार्टफोन की मांग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है अब ऐसे में जो लोग स्मार्ट फोन यूज कर रहे हैं वह जब अपने फोन को लगातार यूज करने लगते हैं तो उनका फोन हैंग करने लगता है अथवा heat होने लगता है और उन्हें अपने मोबाइल फोन में (mobile heating problem) को face करना पड़ता है और ऐसे में उन्हें यह पता भी नहीं होता है कि आखिर उनका फोन हैंग क्यों कर रहा है या फिर कहा जाए कि heat क्यों हो रहा है।


तो आप जरूर यह सोचते होंगे कि आपके मोबाइल फोन में जरूर कोई ना कोई प्रॉब्लम है जिससे आपका फोन गर्म हो रहा है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे कि आखिर फोन गर्म क्यों होने लगता है और कैसे हम अपने फोन को गर्म होने से बचा सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि आखिर हमारा मोबाइल फोन गर्म (mobile phone heating) क्यों होता है।

    मोबाइल फ़ोन हीट (mobile heating problem) क्यों करता है

    मोबाइल phone हीट क्यों करता है ? कैसे अपने मोबाइल को हीट होने से बचाए



    इस दुनिया में ऐसी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं बनी जो कभी भी heat नहीं होता है। सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चाहे वह मोबाइल हो,टीवी हो ,फ्रीज हो ,कूलर हो चाहे वह कोई सा भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो। वह गर्म जरूर होता है। अब ऐसे में जाहिर है कि आपका मोबाइल फोन भी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ही है तो यह भी गर्म जरूर होगा। मोबाइल के गर्म होने के कुछ कारण नीचे दिए हुए हैं जिसकी मदद से आप या बड़े ही आसानी से जान पाएंगे कि आपका मोबाइल फोन गर्म क्यों होता है।

    1. इन्टरनेट :

      फोन के हिट होने का एक बहुत ही बड़ा कारण इंटरनेट भी है इसे आप रोजाना अपने फोन में यूज करते हैं आप ऐसा नेटवर्क यूज करते हैं जो की बहुत ही ज्यादा बैटरी खाता है या फिर उस Network का speed बहुत ही स्लो है तू ऐसी कंडीशन में आपका मोबाइल फोन कुछ ज्यादा हिट होने लगता है। आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि अगर जब आप इंटरनेट कनेक्शन नहीं यूज करते हैं तो आपका मोबाइल फोन heat नहीं होता है। तो ऐसे में इंटरनेट कनेक्शन आपके मोबाइल फोन को हिट करने का एक कारण बन सकता है।

    2. बैकग्राउंड एप्स:  

    आज के समय में आप सभी फोनों में मल्टीटास्किंग कर सकते हैं मतलब कि कई काम आप एक ही बार कर सकते हैं। अब ऐसे में आपके मोबाइल फोन में बहुत सारे ऐप्स ऐसे होते हैं जो कि बैकग्राउंड में ऑन होते हैं और वह आपकी मोबाइल की बैटरी को कंज्यूम करते रहते हैं और आप आपके मोबाइल फोन का एक यह भी बहुत ही बड़ा mobile heating problem है ।

    या फिर आपने यह भी देखा होगा कि बहुत सारे ऐप्स ऐसे होते हैं जो कि आप के मोबाइल फोन के बैकग्राउंड में चलते हैं और आपके इंटरनेट कनेक्शन को यूज करते रहते हैं। अब आप खुद ही सोचिए अगर आपके मोबाइल के सारे एप्स बैकग्राउंड में चल रहे हैं और वह इंटरनेट को यूज कर रहे हैं तो ऐसे में जाहिर है आपका फोन ही heat होगा। यानी कि बैकग्राउंड एप्स भी एक बहुत ही बड़ा (Mobile Heating Problem) का कारण है।

    3. मोबाइल ब्राइटनेस: 

     ज्यादर मोबाइल फोन यूजर अपने मोबाइल फोन के ब्राइटनेस को full कर के रखते हैं। जिससे कि उनके मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी जल्दी खत्म होने लगती है और जब मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी खत्म होता है तो मोबाइल फोन हिट भी होता है। तो यह भी एक बहुत ही बड़ा (Mobile Heating Problem) का कारण है।

    4. गेम्स खेलना : 

     अगर आप मोबाइल फोन में गेम खेलने के शौकीन है । अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल में घंटों तक लगातार गेम्स खेलते रहते हैं तो ऐसे में आपके मोबाइल फोन का रैम,ग्राफिक कार्ड और प्रोसेसर और भी बहुत सारी चीजें हैं जिन्हे एक साथ हाई स्पीड में काम करना पड़ जाता है। जिसकी वजह से आपका मोबाइल फोन हीट होने लगता है यानी कि गर्म होने लगता है। फिर उसके बाद आप सोचते हैं कि आपका मोबाइल फोन खराब क्यों हो गया।

    तो यह कुछ कारण थे जिनकी वजह से आपका फोन ज्यादातर heat होने लगता है। चाहे आपका वह फोन पुराना हो या फिर वह आपने नई नई खरीदी हो। अगर आप ऊपर दिए गए कारणों का उपयोग अपने मोबाइल फोन में करते हैं। तो आपका फोन heat जरूर होगा। तो यह तो हो गया कि हमारा फोन हिट क्यों करता है अब हम जान लेते हैं कि आखिर हम अपने फोन को हीट होने से बचा कैसे सकते हैं।

    फ़ोन हीटिंग प्रॉब्लम (mobile heating problem) से कैसे बचे


    1. बैकग्राउंड यूसेज को रेस्ट्रिक्ट करे :

      अगर आप एक स्मार्ट फोन यूज़ करते हैं तो आपने अपने स्मार्टफोन में कभी ना कभी Background data का ऑप्शन जरूर देखा। तो आपको अपने मोबाइल फोन के बैकग्राउंड डाटा पर रोक लगा देना है ताकि बैकग्राउंड में आपके मोबाइल फोन के जितने भी एप्स यूज हो रहे हैं जिन्हें आप चाहते हैं कि यह एप्स बैकग्राउंड में न यूज हो हैं। तो आप उन मोबाइल एप्स पर रजिस्ट्रेशन बड़े आसानी से लगा सकते हैं। जिससे आपका एंड्राइड मोबाइल फोन कम से कम हिट होगा और आपके मोबाइल से हीटिंग प्रॉब्लम (Mobile Heating Problem) काफी प्रतिशत कम हो जाएगी।

    2. मोबाइल की ब्राइटनेस को कम रखे: 

     अगर आप अपने मोबाइल फोन को घर पर ही यूज करते हैं। तो कोशिश कीजिए कि आप कम से कम ही अपने मोबाइल फोन की ब्राइटनेस रखें। क्योंकि अगर आप अपने मोबाइल फोन की ब्राइटनेस ज्यादा रखेंगे तो आपकी मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी और जब आपके मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी तब आपका फोन heat करने लगेगा।

    3. फ़ोन को धुप से दूर रखे :  

    अगर आप अपने मोबाइल फोन को धूप में यूज करते हैं या फिर धूप में रखते हैं। तो ऐसा आप बिल्कुल भी ना करें  क्योंकि अगर आप अपने मोबाइल फोन को धूप में यूज करते हैं। तो आपका मोबाइल फोन जल्दी heat होने लगेगा। क्योंकि आपको पता ही होगा कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में heat बहुत जल्दी ट्रांसफर होता है। इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि आप अपने मोबाइल फोन को धूप में ना यूज करें और ना ही धूप में उसे रखें ।

    4. फ़ोन में ज्यादा देर तक गेम न खेले: 


    अगर आप मोबाइल फोन में गेम खेलने के शौकीन है । अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल में घंटों तक लगातार गेम्स खेलते रहते हैं तो ऐसे में आपके मोबाइल फोन का रैम,ग्राफिक कार्ड और प्रोसेसर और भी बहुत सारी चीजें हैं जिन्हे एक साथ हाई स्पीड में काम करना पड़ जाता है। जिसकी वजह से आपका मोबाइल फोन हीट होने लगता है यानी कि गर्म होने लगता है। तो इसलिए अपने mobile में ज्यादा देर तक गेम्स बिल्कुल भी न खेले।

    5. फ़ोन हीट होने पे मोबाइल को रीस्टार्ट करे : 

    अगर जब आपका अपने फ़ोन यूज़ करते है ,तब अगर आपका mobile कुछ ज्यादा ही heat होने लगे तो आप अपने मोबाइल को एक बार रीस्टार्ट कर ले , या फिर अपने mobile के से बैटरी को निकाल के कुछ देर के लिए बाहर रख दे। इससे आपके फ़ोन के का तापमान  कम हो जाएगा।

    तो ऊपर कुछ ऐसे कारण थी जिनकी वजह से आपका मोबाइल फोन हीट (mobile heating problem) होता है और यह कुछ तरीके थे जिनकी वजह से हम अपने फोन को गर्म होने से बचा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह पता हो गया होगा कि हम अपने मोबाइल फोन को हीट होने से कैसे बचा सकते हैं।

    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    Post a Comment

    Previous Post Next Post