ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में 2021

दोस्तों अगर आप भी online earning करने की  सोच रखते हैं और आप भी online earning करना चाहते हैं,तो आपने Blogging के बारे में जरूर सुना होगा। आपके मन में कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके विषय में पूरी जानकारी शुद्ध हिंदी भाषा में दूंगा।

दोस्तों अगर आप कोई भी काम करने जाते हैं, तो सबसे पहले यह पता लगाते हैं कि आखिर यह क्या चीज है और इससे हमें कोई फायदा भी होगा या नहीं, तो इसीलिए सबसे पहले चलिए आइए हम जानते हैं कि ब्लॉगिंग क्या है और इसके क्या फायदे हैं

Blogging क्या है

दोस्तों आज के समय में blogging एक ऐसा माध्यम बन चुका है जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने हुनर को दुनिया के सामने ला सकते हैं। अगर सरल और साधारण भाषा में कहा जाए तो ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे आप दूसरों की मदद करके पैसा कमाते हैं। अब आपकी मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर दूसरों की मदद करके पैसे कैसे कमाया जा सकता है।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में 2021

तो मै आपको बता दूं कि जब आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप सबसे पहले उसे इंटरनेट पर जाकर खोजते हैं और वहां पर बहुत सारे ब्लॉगर द्वारा जवाब दिए रहते हैं। अब वहां पर आप अपने सवाल का जवाब भी पा जाएंगे और आप जिसके ब्लॉग या वेबसाइट से अपने जवाब को पाया होगा उसका earning भी हो जाएगा।

अब आप यहीं पर देख लीजिए आप मेरे blog पर आए हैं अपने सवाल का जवाब पाने, जिससे आपको यहां पर आपके सवाल का जवाब भी मिल जाएगा और इससे मेरी earning भी हो सकती है, ठीक इसी प्रकार आप दूसरों की मदद करके ब्लॉगिंग से पैसे कमाते हैं।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक niche मतलब की कोई topic को चुनना होता है। उसके बाद आपको उस niche पर एक blog बनाना होगा। जिसके बाद आपको उस blog पर लगातार आर्टिकल लिखकर डालने होंगे और फिर उसका SEO करना होगा। अब आपको ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखनी होंगी। उसके बाद आपको अपने blog को कई जगह शेयर करना होगा गूगल पर index करवाना होगा ताकि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सके  क्योंकि जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तभी आप अच्छी कमाई कर पाएंगे। उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए adsense या फिर affiliate marketing के द्वारा monetize करवाना होगा।

Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका बन चुका है आप इससे हर महीने की लाखों रुपए तक कमा सकते हैं  पर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत करते हैं आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।

जब कोई यह सुनते हैं कि बहुत सारे लोग ऑनलाइन अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं,तो वह उन तरीकों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं, जिससे वह भी ऑनलाइन पैसे कमा सकें।

उस वक्त उनके मन में केवल एक ही सवाल आता रहता है सबसे अच्छा Paisa Kamane Ka Tarika क्या है। फिर बाद में बहुत ज्यादा प्रयास करने पर उन्हें कुछ तरीकों के बारे में पता भी चल जाता है जैसे कि Youtube, Fiverr, Affiliate Marketing और भी ऐसे कई प्रकार के ऑनलाइन कमाई के करने के तरीके।

आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें Youtube के बारे में जरूर पता होगा कि Youtube एक वीडियो प्लेटफार्म है जहां से आप अपना मनोरंजन तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ आप खुद उस पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

ठीक उसी प्रकार ब्लॉगिंग भी कुछ इसी तरह है। फर्क सिर्फ इतना है कि Youtube पर आप videoबनाकर अपलोड करते हैं और अपने ब्लॉग पर आप उसे लिखकर पब्लिश करते हैं।

यदि आप अपनी जानकारी को दूसरों तक पहुंचा कर पैसा कमाना चाहते हैं और आप कैमरा फेस नहीं कर पा रहे हैं आपको केवल लिखने का शौक है तो ब्लॉगिंग आपके लिए बिल्कुल ही सही रास्ता है। यदि आप लिखने में माहिर है तो आप ब्लॉगिंग आसानी से कर सकते हैं।

आप चाहे तो ब्लॉगिंग को अपना part-time ही नहीं full time career भी बना सकते हैं,क्योंकि आने वाले समय में ब्लॉगिंग बिल्कुल ही सुरक्षित है।

अब तक हमने ब्लॉगिंग के बारे में कुछ विशेष बात जाने अब हम आगे blogging se paise kaise kamaye के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताएं हैं तो अगर आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को आगे पढ़े और इसमें दिए गए टिप्स को फॉलो करें।

यह भी पढ़ें

Google se paise kaise kamaye in hindi

Blogging कैसे शुरू करें

चलिए अब हम जानते हैं कि ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ब्लॉगिंग करने के लिए क्या-क्या चीजों का हमें पालन करना होगा इन सब के विषय में विस्तार पूर्वक नीचे बताया गया है:-

Step 1. Blog Niche चुनें

Niche क्या है:  Niche उस टॉपिक को कहते हैं जिस पर आप अपने ब्लॉग पर काम कर रहे हो,उस पर आर्टिकल लिख रहे हो,उसे Niche कहते हैं।

उदाहरण:  जैसे कि मान लीजिए यदि आप अपने ब्लॉग पर mobile accessories के ऊपर लिखते हैं तो वह एक niche blog कहलाएगा, लेकिन यदि आप  केवल उन accessories में से केवल power bank के ऊपर लिखते हैं तो वह micro niche blog कहलाएगा।

Blogging करने के लिए सबसे जरूरी और सबसे पहला काम होता है एक सही Niche या micro niche को चुनना।इसका मतलब होता है कि वह टॉपिक जिस पर आप blog बनाए हैं और यदि आप उस टॉपिक के अंदर टॉपिक ढूंढ कर blog बनाते हैं तो वह हो गया micro niche blog.

आज के समय में blogging में भी बहुत competition है। इसलिए यह बहुत बहुत ही जरूरी हो चुका है कम competition वाले  ट्रेंडिंग niche को ढूंढना या फिर अच्छे micro niche को चुनना। तो यदि आप एक अच्छे nich  चुनने में संकोच कर रहे हैं, कि किस niche को चुना जाए या फिर आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल blog Kaise banaye को पढ़कर वहां पर दिए गए इस सवाल का जवाब पा सकते हैं।

Step 2. Blog बनायें

ब्लॉगिंग niche चुनने के बाद उसके बाद जो आपको कार्य करना होगा वह होगा कि आपको एक blog बनाना होगा। वैसे तो आज के इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट मौजूद है जो आपको blog बनाने की  सर्विस प्रोवाइड करते हैं पर यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस website builder का इस्तेमाल करना चाहते हैं अपने ब्लॉग को built करने के लिए। जैसे कि आप एक free blog बनाना चाहते हैं या फिर paid blog बनाना चाहते हैं उसके लिए आपको अलग-अलग website builder को चुनना होगा।

वैसे तो बहुत से कई website builder मौजूद है इंटरनेट पर,लेकिन उन सभी मैसेज सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले  केवल दो ही प्लेटफार्म है और मैं भी उन्हीं दोनों को इस्तेमाल करने का सलाह दूंगा। उन दोनों प्लेटफार्म का नाम है blogger और WordPress.

1. Blogger

यदि आप के पास पैसे नहीं है और आप एक फ्री में blog बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको blogger का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए,क्योंकि यहां पर आपको free domain और फ्री में ही गूगल की तरफ से hosting भी मिलती है, क्योंकि ब्लॉगर free website build करने वाला गूगल का उत्पाद है। जिस प्रकार यूट्यूब गूगल का प्रोडक्ट है उसी प्रकार ब्लॉगर भी।

यदि आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग कैसे बने तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें : Free Website Kaise Banaye

2. WordPress

वैसे तो आप WordPress पर भी फ्री ब्लॉग बना सकते हैं पर अगर आप WordPress पर फ्री blog बनाते हैं तो आप उससे पैसे नहीं कमा सकते हैं। इसलिए अगर आप WordPressपर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको paid बनाना चाहिए,मतलब कि self-hosted WordPress जिसमें आपको domain name और hosting दोनों ही खरीदनी पड़ेगी। WordPress एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कि आपके वेबसाइट को hosting के cPanel में इंस्टॉल करता है।

WordPress इस पर आप बहुत ही  professional blog बना सकते हैं,क्योंकि इसमें आपको  बहुत से ऐसे plugins मिल जाते हैं जो कि आपको अपने साइट को प्रोफेशनल लुक देने में काफी मदद करते हैं। इसमें आपके पास आपके ब्लॉग का पूरा control होता है।

Blogger और WordPress में से कौन सा अच्छा है?

वैसे तो यह का पाना कि  कौन सा अच्छा है यह बहुत ही मुश्किल है,क्योंकि दोनों ही प्लेटफार्म अपने अपने features की वजह से  काफी मशहूर है। अगर बात blogger की करें तो blogger में आप एक फ्री ब्लॉग में सब कुछ कर सकते हैं लेकिन  आप वर्डप्रेस में फ्री blog में उसे ना ही पूरा कस्टमाइज कर सकते हैं ना ही उस पर Adsense का approval ले सकते हैं,पर यदि आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको वर्डप्रेस पर जाना चाहिए पर यदि आप अभी beginners है तो आपको सिर्फ और सिर्फ ब्लॉगर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Step 3. SEO सीखें और SEO करें

SEO क्या है:  SEO करने का उद्देश्य ही होता है कि अपने site को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज करना जिससे कि वह वेबसाइट तय किए गए कीवर्ड पर सर्च इंजन में टॉप पर रैंक हो।

चाहे कोई भी blogger क्यों ना हो उसे SEO के बारे में जानकारी अवश्य ही होनी चाहिए क्योंकि यदि उसे SEO के बारे में जानकारी रहेगा तभी वह अपनी site को search engine optimization के हिसाब से अपने ब्लॉग को optimize कर पाएगा और तभी वह रैंक हो पाएगा।

इसमें हम अपने ब्लॉग को SEO friendly बनाने की कोशिश करते हैं और अपने ब्लॉग के आर्टिकल को इस तरह ऑप्टिमाइज करते हैं कि यदि कोई भी सर्च इंजन में उस पोस्ट के Keyword को सर्च करें तो आपका ब्लॉग सर्च रिजल्ट में टॉप पर जरूर आएं।

SEO ऐसा जरूरी कार्य होता है कि जिसे करने के बाद ही हम अपने तय किए गए keyword पर गूगल में टॉप पर रैंक कर सकते हैं।

हर सर्च इंजन में जैसे कि google, bing, yahoo और yandex आदिमे भी SEO करने के बाद ही आप रैंक अपने blog को करवा सकते हैं।

Step 4. SEO Friendly Content पब्लिश करें

SEO सिख लेने के बाद अब आपको उस SEO इस्तेमाल अपने ब्लॉग को SEO friendly blog post  लिखने में करनी होगी blog पर सबसे जरूरी काम होता है पोस्ट को सीओ फ्रेंडली लिखना।

अगर आप अपने ब्लॉग का SEO नहीं करेंगे तो आपका ब्लॉग गूगल मे Rank ना होगा और रैंक नहीं होगा तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा तो आप अपने ब्लॉग से कमाई भी नहीं कर पाएंगे इसलिए अपने ब्लॉग का सीओ करना बहुत ही जरूरी है उसमें सबसे जरूरी है SEO friendly blog post लिखना।

Step 5. Blog पर Traffic लाएं

आप जितने ही अच्छे तरीके अपने ब्लॉग का SEO करेंगे उतना ही अच्छा आपको SEO friendly content होगा और उतना ही ज्यादा आपका blog rank होगा और फिर ट्रैफिक भी आएगा।

जब आप शुरुआत में अपने blog को बनाएंगे तो SEO करने के बाद भी आपके ब्लॉग पर गूगल से traffic नहीं आएगा। यहां पर google sandbox नाम का एक कांसेप्ट काम करता है,इसलिए आपको यहां पर social media या quora जैसी अदर site का उपयोग करके ही ट्रैफिक लाना होगा।

जब आपकी blog पर गूगल से ट्रैफिक आने लगेगा तो आप उसके बाद अपने शुरुआती पोस्ट पर ट्रैफिक ला सकते हैं जितना ही ज्यादा आपके ब्लॉग पर quality और targeted traffic आएगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

जब आपके ब्लॉग पर एसक्यू करने के बाद आपके ब्लॉग के पोस्ट पर google, social media और quora जैसी sites से ट्रैफिक आने लगे तो उसके बाद आप बड़े ही आसानी से कमाई  कर सकते हैं।

Step 6. Blog को Monetize करें

यदि आप एक blog बना लेते हैं और उस पर हमेशा लगातार post डालते रहते हैं तो आपका ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा किसी भी ब्लॉग से कमाई करने के लिए सबसे पहली चीज आती है कि उस साइट पर ट्रैफिक आना बहुत ही जरूरी है जितनी ज्यादा ट्रैफिक आएगी उतने ही ज्यादा कमाई हो पाएगा।

यदि आपके blog पर प्रतिदिन 500 का भी daily traffic आता है तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने वेबसाइट पर इनका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

1. Google Adsense से

दोस्तों अगर आप blogging में  थोड़ा बहुत भी नॉलेज रखते हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि Google Adsense आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा ad network है। आप Google Adsense से अपने site के लिए अप्रूवल ले कर अपने साइट पर Google Adsense के ads दिखा सकते हैं जिसके बदले में वह आपको पैसे भी देगा। Google Adsense का इस्तेमाल करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है।

अगर आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense का प्रयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल लेना होगा उसके बाद ही आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense के ads को शो करके पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपके ब्लॉग पर Google Adsense के policy के हिसाब से सब कुछ ठीक-ठाक होगा, तो वह आपके ब्लॉग को अप्रूव कर देगा और फिर आप गूगल ऐडसेंस के एड्स के code को अपने blog में add कर कर ads दिखा सकते हो और फिर पैसे कमा सकते हो।

यह भी पढ़ें: high quality backlinks kaise banaye 

2. Affiliate Marketing से

आज के समय में Affiliate Marketing करके पैसा कमाना गूगल ऐडसेंस के मुकाबले थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन यदि अगर आप इसे अच्छी तरह समझ जाते हैं इसमें मास्टर बन जाते हैं तो आप इससे गूगल ऐडसेंस के 10 गुना ज्यादा earning कर सकते हैं।

Affiliate Marketing मे आप किस तरह पैसे कमा सकते हैं, तो इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है केवल आपको बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर प्रमोट करना होता है और फिर जब कोई व्यक्ति  आपके दिए हुए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको commission के रूप में पैसे मिलते हैं।

मान लीजिए  कि आप अपने ब्लॉग पर  किसी लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं  और साथ ही साथ आप उसका  buying link भी दे रहे हैं, तो यदि कोई व्यक्ति आपके उस आर्टिकल को पड़ता है उसे पसंद आता है तो वह उस प्रोडक्ट को आपके दिए हुए buying link से खरीदता है और जब वह  इस प्रोडक्ट को खरीदेगा  तो आपको commission के रूप में तय की गई  कुछ परसेंट  मिल जाएंगे।

यदि आप अपने ब्लॉग पर किसी प्रोडक्ट का review करते हैं तो आप amazon affiliate program  या फिर flipkart affiliate program का इस्तेमाल करके काफी मुनाफा कमा सकते हैं।

आज के समय पर हर कंपनियां चाहे वह food, product, blogging, travel या किसी की भी क्यों ना हो  वह अपना affiliate program जरूर बना रही है तो आप अपनी niche के हिसाब से इन affiliate program को चुन सकते हो।

3. Sponsored Ad या Paid Post से

यदि आपका ब्लॉग फेमस हो जाता है आपके ब्लॉग पर अच्छी-खासी ट्रैफिक आने लगती है आपके ब्लॉग पर और audience की संख्या ज्यादा है तो आप sponsored ad और post का इस्तेमाल करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

जब आपका ब्लॉग ज्यादा फेमस हो जाएगा तब आपको कई सारी कंपनी ईमेल करेंगे और वह आपको अपने  प्रोडक्ट को आपके ब्लॉग के द्वारा प्रमोट करने के लिए करेंगे और वह आपको इसके बदले पैसे भी देंगे।

4. Guest Posting से

आजकल guest posting की मांग बहुत ही ज्यादा है क्योंकि आजकल लोग guest posting से अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक लेते हैं या फिर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, इसमें वह आपके लिए आर्टिकल लिख कर देते हैं जो आपको अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए कहते हैं।

ज्यादा से ज्यादा guest posting का इस्तेमाल backlinks पाने के लिए किया जाता है। आप गेस्ट पोस्टिंग के लिए पैसे भी ले सकते हैं यदि आपके ब्लॉग की domain authority ज्यादा है तो। तो आप  प्रोडक्ट को भी प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

5. Website Sell करके

वैसे तो यह तरीका blogging से पैसे कमाने का नहीं है लेकिन कहीं ना कहीं इस तरीके से भी आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आप ब्लॉगिंग में मास्टर हो जाते हैं तो आपको वेबसाइट बनाना भी अच्छी तरह आ जाएगा।

आप दूसरे bloggers के लिए वेबसाइट बना सकते हैं और उसके बदले में पैसे भी ले सकते हैं। आप इस तरह की सर्विस को बड़ी आसानी से fiverr पर sell कर सकते हैं। इस तरह से काम करके पैसे कमाने के तरीके को हम freelancing भी कहते हैं।

दूसरा तरीका यह है कि आप एक blog बनाकर उस पर अच्छी क्वालिटी के कांटेक्ट लिख कर उसकी domain authority को increase कर कर, उसे sell कर सकते हैं। आप इस तरह से किसी दूसरों के लिए ब्लॉग बनाने के बजाय खुद के लिए blog बनाकर उसे sell सकते हैं।

6. Courses बेंचकर

आपका ब्लॉग जिस भी विषय में होगा  आप उस विषय में जरूर  जानकार होंगे। जैसे कि यदि आप अपने ब्लॉग पर किसी चीज के बारे में बताते हैं जैसे कि (blogging, online income, digital marketing, SEO) के विषय में जानकारी देते हैं तो आप इनके विषय में कोर्स बनाकर उसे अपने ब्लॉग पर प्रमोट कर सकते हैं।

आप अपने Course को ebook या वीडियो के रूप में बनाकर उसे सेल कर सकते हैं। यदि आपका ब्लॉग ज्यादा फेमस हो जाता है तो आपके ब्लॉग के audiance आप पर भरोसा करेंगे जिससे कि आप की ओर से ज्यादा से ज्यादा sell की और आपकी ज्यादा कमाई भी होगी।

Conclusion

अगर आप आज के बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करते हैं तो आप बड़े आसानी से एक ब्लॉग बनाकर उसे पैसे कमा सकते हैं।

मैं आपको इस आर्टिकल के समाप्त होने से पहले  आपको कुछ blogging के विषय में जरूरी बातें बताना चाहता हूं । blogging से आप जल्दी पैसे नहीं कमा सकते  blogging से पैसे कमाने के लिए आपको SEO  को अच्छी तरह समझ ना आना चाहिए, blogging का इस्तेमाल करके blog पर ट्रैफिक लाने का तरीका पता होना चाहिए और इन सब  स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको पेसेंस रखने की बहुत ही जरूरत है।

लेकिन आप अपने मेहनत के बदौलत कुछ समय में ही  मुकाम हासिल कर सकती हो। उसके लिए आपको शुरुआत में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना होगा आपको अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को अपने youtube, instagram, facebook, twitter पर  जैसे और भी साइट पर कन्वर्ट करना होगा।

आज के इस लेख में मैंने आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके विषय में विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी दी है। आप मेरे इस लेख में बताई गई सभी नियमों को अच्छी तरह फॉलो करते हैं तो आप निश्चित ही एक सफल ब्लॉगर बन जाएंगे।

अगर आप लगातार मेहनत करते हैं तो एक दिन जरूर आएगा कि आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक आने लगेगी और आपकी अच्छी कमाई भी होने लगेगी।

मुझे आशा है कि आज की यह लेख आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको इस लेख के संबंध में कोई  प्रश्न है या फिर आप चाहते हैं कि इस लेख में कुछ सुधार किया जाए तो आप हमें कमेंट कर सकते है। मैं आपके सवाल का जरूर जवाब दूंगा।

Amit yadav

Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

Post a Comment

Previous Post Next Post