Top 5 tarike Google Se Paise Kaise Kamaye | 2021

अगर आप online earning करना चाहते हैं तो Google Se Paise Kaise Kamaye  यह सवाल आपके भी मन में जरूर आ रहा होगा तो आज के इस आर्टिकल में हम Google Se Paise Kaise Kamaye कुछ आसान और कामयाब तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे कि आप बड़े ही आसानी से ज्यादा से ज्यादा पैसा घर बैठे online कमा सके। ये

हमें आप पर आपको जितने भी तरीके बताएंगे वह सारे वैध तरीके बताएंगे इनमें से कोई भी  तरीका गलत रास्ता नहीं होगा पैसे कमाने के लिए  जितना भी तरीका होगा legal तरीका होगा और इसके लिए आपके पास कंप्यूटर का होना भी जरूरी नहीं है आप इसे अपने स्मार्टफोन से बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

अगर आपके पास कंप्यूटर है तो और भी अच्छा है पर आज के हमारे आर्टिकल  Google Se Paise Kaise Kamaye में बताए गए तरीकों को अपने मोबाइल में भी follow करके केवल कुछ घंटे रोजाना काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

    Google से पैसे कैसे कमाए

    Google Se Paise Kaise Kamaye | 5 बेस्ट तरीका


    वैसे तो गूगल से पैसे कमाने के लिए बहुत से जरिए हैं तरीके हैं जिससे हम पैसे कमा सकते हैं पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ  आसान और कामयाब तरीकों के बारे में बताएंगे  जो हम खुद भी करते हैं ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए तो चलिए जानते हैं कुछ गूगल से पैसे कमाने के कामयाब तरीके।

    1. Adsense Se Paise Kaise       Kamaye

    Adsense  एक गूगल का ही प्रोडक्ट है मतलब कि गूगल द्वारा ही बनाया गया है यह हमें Ads ( जिसे हम हिंदी में विज्ञापन भी करते हैं) देने का काम करता है और इससे पैसे कमाने के लिए या तो आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उसे monetize कर के उस पर Adsense के Ads को दिखाकर पैसे कमा सकते हैं या फिर अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Adsense का approval ले कर उस पर ads को लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

    उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने एक यूट्यूब चैनल बनाया तथा यूट्यूब के द्वारा दिए गए क्राइटेरिया को पूरा किया और उसके बाद आपने एक Adsense  अकाउंट को भी बनाया और उसके बाद Adsense के ads आपके वीडियो पर चलता है और फिर उसी ads के हमें Adsense पैसे देता है।

    या फिर आप अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं। उस पर आप अपने रोजाना आर्टिकल लिख कर डालते हैं। उसके बाद अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए एक Adsense account बनाते हैं और Adsense account  बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Adsense का approval लेना होता है। उसके बाद आपके वेबसाइट या ब्लॉग के आर्टिकल में इसके ads दिखते हैं और उसके ही पैसे हमको मिलता है।

    इसके अलावा इसके Ads का अलग-अलग तरीकों से उपयोग करके कई तरह से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे ऐडसेंस का अकाउंट एक आदमी अपनी पूरी जिंदगी में एक केवल एक ही बार बना सकता है इसलिए इस अकाउंट को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है।

    आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए एक ही ऐडसेंस की अपनी कुछ policy होती हैं और अगर आप उस policy के खिलाफ जाते हैं तो adsense आपके अकाउंट को 1 महीने से लेकर 6 महीने तक disable भी कर सकता है ऐसा हमेशा नहीं होता है पर कई बार ऐसा हो जाता है।

    और कई cases में ऐसा भी हो सकता है कि आपके अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर दिया जा सकता है और फिर आप उस अकाउंट को दोबारा नहीं पा सकते हैं। इसलिए Adsense का यूज करने से पहले सबसे पहले आपको Adsense के पॉलिसी को जरूर पढ़ना चाहिए और उसे समझना चाहिए।

    अगर आप एडसेंस से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ऐडसेंस अकाउंट बनाना होगा और ऐडसेंस अकाउंट बनाने के Adsense Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए आपका उम्र 18 साल या फिर इससे ज्यादा होने चाहिए तथा आप जिस address को अपने ऐडसेंस अकाउंट में fill कर रहे हैं उस address का एक government id होना जरूरी है ताकि ऐडसेंस आपके address को प्रूफ तो चलिए अब हम  Google Se Paise Kaise Kamaye 

     घर बैठे ऑनलाइन कमाई करवाने वाले एप्स के बारे में पूरी जानकारी

    YouTube Se Paise Kaise Kamaye

    जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बता दिया है कि आप यूट्यूब चैनल बनाकर भी अपने यूट्यूब पर अपलोड वीडियोस पर गूगल ऐडसेंस एड्स को लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए अब हम जानते है यूट्यूब पर चैनल बनाने से लेकर यूट्यूब द्वारा दिए गए क्राइटेरिया को पूरा करके अपने चैनल को मोनेटाइज करने तक का प्रोसेस।

    यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आप यूट्यूब पर ही इस वर्ड को सर्च कर सकते हैं “youtube se paise kaise kamaye” इस विषय में आपको बहुत सारे वीडियोस मिल जाएंगे जिन्हें देखकर आप अपना एक यूट्यूब चैनल बड़े ही आसानी से बना सकते हैं।

    अब सवाल यह उठता है कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye के लिए  हमें किन क्राइटेरिया को पूरा करना पड़ेगा। चैनल तो हम बना ही लेते हैं और उस पर video भी अपलोड कर देते हैं, लेकिन हम YouTube Se Paise Kamaye के लिए Adsense को apply कब कर सकते हैं।

    यूट्यूब की कुछ क्राइटेरिया है,शर्त है जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप अपने चैनल पर अपलोड की गई वीडियोस को मोनेटाइज करने के लिए गूगल Adsense को अप्लाई कर सकते हैं।

    और वह क्राइटेरिया या फिर कहें की शर्त यह है  कि आपके चैनल पर सभी वीडियोस को मिलाकर कुल 4000 घंटे का watch time तथा साथ ही साथ एक हजार subscriber 1 साल में पूरे होना चाहिए।

    उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने आज एक यूट्यूब चैनल बनाया और उसपर लगातार वीडियोस अपलोड करना शुरू कर दिया  उसके बाद अगर आप 1 साल के अंदर अपने अपलोड किए हुए वीडियोस पर 4000 घंटे का watch time या फिर इससे भी ज्यादा watch time  पूरा हो जाना चाहिए।

    और इतने ही समय में आपके चैनल पर 1000 subscriber या फिर इससे भी ज्यादा subscriber होना चाहिए इतना पूरा करने के बाद आपको यूट्यूब की तरफ से एक मेल आएगा जिसमें यह बताया गया होगा कि अब आप अपना चैनल को गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बनाकर उसके साथ कनेक्ट कर के मोनेटाइज कर सकते हैं।

    4000 घंटा watch time का क्या मतलब है ? 

    उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया और किसी ने उसे ओपन किया और 2 मिनट तक उसे देखा तो वह 2 मिनट आपके अकाउंट के watch time के रूप में जुड़ते जाएंगे।

    यूट्यूब की मदद से आप पैसा तो कमा ही सकते हैं साथ ही साथ आप नाम भी कमा सकते हैं जैसे जैसे आपका यूट्यूब चैनल है प्रसिद्ध होने लगेगा आपको लोग धीरे-धीरे लाखों में जानने लगेंगे एवं आपकी लोकप्रियता बढ़ने लगेगी।

    Youtube se paise kaise kamaye full gyde

    Admob Se Paise Kaise Kamaye

    Admob भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है और यह भी Adsense के ही तरह है। जिस प्रकार आप Adsense कि ads को अपने ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब वीडियोस में लगाकर पैसे कमाते हैं। उसी प्रकार Admob के Ads को आप अपने बनाए हुए Application में लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

    अगर आप android app बनाना जानते हैं तो आप अपने Apps को बनाकर उसमे Admob के ads को लगाकर प्ले स्टोर पर भी डाल सकते हैं और यदि आपको apps नहीं बनाने आता है तो आप किसी डेवलपर से भी अपने एप्स को बनवा सकते हैं और उसमें Admob कि ads को लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

    आपको जिस भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी है  उसी विषय में आप अपने एंड्राइड ऐप को बनाए या फिर दूसरे से बनवाएं और आपका एप्लीकेशन जितना ज्यादा डाउनलोड किया जाएगा जितना ज्यादा यूज किया जाएगा उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे।

    जब कभी भी कोई व्यक्ति आपके बनाए हुए apps को प्ले स्टोर से डाउनलोड करेगा और उसे ओपन करके यूज़ करेगा तो उस एप्लीकेशन के अंदर उस व्यक्ति को Admob के Ads दिखाई देंगे और उसी के पैसे आपको मिलेंगे।

    शुरुआत में आप अपने एप्लीकेशन का भी प्रचार-प्रसार करवा सकते हैं और फिर यदि आपके एप्लीकेशन के अंदर अच्छी जानकारी है तो लोग खुद ही उस एप्लीकेशन को शेयर करेंगे जिससे कि आपका एप्लीकेशन ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड होगा और फिर आपके प्लीकेशन की डाउनलोडिंग बढ़ने लगेगी।

    अगर आप एक अच्छे डेवलपर नहीं है तो सबसे पहले आपको एक अच्छा से अच्छा डेवलपर तलाश करना होगा। पैसा खर्च करना होगा जिससे कि आप अच्छे से अच्छे developer को पा सके और फिर उन्हें बताएं कि
    Admob Se Paise Kaise Kamaye  इसके लिए आपके एप्लीकेशन में क्या चीज होना चाहिए उस डेवलपर को बताइए और फिर उनसे App को बनवाकर प्ले स्टोर पर पब्लिश कर दीजिए।

    Blogging Se Paise Kaise Kamaye

    जिस प्रकार मैंने आपको अभी ऊपर बताया कि एक youtube चैनल बनाकर अपने यूट्यूब वीडियोस पर ऐडसेंस के ads को लगाकर पैसे कमा सकते हैं। ठीक उसी प्रकार आप एक ब्लॉग या वेबसाइट को बनाकर उसे Adsense के साथ कनेक्ट कर कर उससे भी बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

    आप चाहे तो blogging के लिए blogger को भी चुन सकते हैं यहां पर सब कुछ आपको फ्री में मिलेगा केवल आपको यहां पर मेहनत करने की आवश्यकता होगी या फिर आप blogging के लिए किसी दूसरे blogging प्लेटफॉर्म जैसे कि WordPress,wix को भी चुन सकते हैं।

    blogging क्या है?

    blogging करने के लिए सबसे पहले blog बनाना होता है और फिर आपको जिस भी क्षेत्र में जानकारी है उस जानकारी को आर्टिकल के रूप में लिख कर आपको डालना होता है। उसी प्रकार जिस प्रकार आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो को डालते हैं। केवल अंतर इतना कि blogging में आपको सब कुछ लिखकर डालना होता है और यूट्यूब पर आपको सब कुछ बोल कर डालना होता है।

     गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी पाइए

     Blog और Youtube में अंतर क्या है ?

    Youtube में आप जिस जानकारी को देना चाहते हैं उसे आप वीडियो के रूप में देते हैं पर ब्लॉगिंग में आप अपनी जानकारी को आर्टिकल के रूप में लिखकर publish करते हैं।

    दोनों तरफ से एक ही बात है कुछ लोग वीडियो देखकर जानकारी पाना चाहते हैं और कुछ लोग लेख पढ़कर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।

    जिस प्रकार यूट्यूब पर आपके वीडियोस के बीच-बीच में लोगों को Ads दिखाई जाते हैं और उसी से आपकी कमाई होती है ठीक उसी प्रकार ब्लॉगिंग में भी आर्टिकल के अंदर बीच-बीच में कुछ दूर पर ऐडसेंस ads लगाए जाते हैं इसी तरह से आपकी ब्लॉगिंग से भी कमाई होती है।

     Blogging के लिए कौन सा plateform अच्छा है ?

    अगर आप एक अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपके पास दो चीज होना बहुत ही जरूरी है एक तो आपके पास एक hosting server होना चाहिए और दूसरा आपके blog का address (url) के रूप में  एक domain name भी होना चाहिए जो कि आप को खरीदना पड़ता है।

    अगर आप अपना ब्लॉग blogger  पर बनाते हैं तो यहां पर आपको hosting और domain name को खरीदने करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यहां पर आपको दोनों ही फ्री में मिलते हैं। एक प्रकार से यह एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।

    वहीं दूसरी तरफ अगर आप अपना ब्लॉग wordpress पर बनाते हैं तो आपको यहां पर एक hosting server और domain name दोनों ही खरीदना पड़ता है।

    इसे भी पड़े -

     ब्लॉग कैसे बनाएं और उससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी चाहिए

    Conclusion

    आप चाहे यूट्यूब पर चैनल बनाएं या फिर ब्लॉग या वेबसाइट बनाएं सबसे पहले आपको इन प्लेटफॉर्म्स की पॉलिसी को अच्छी तरह पढ़ कर समझ लेना चाहिए कई बार ऐसा होता है कि हम सालों तक बहुत मेहनत करते हैं और कोई छोटी सी गलती हो जाने के कारण हम इनके पॉलिसी का उल्लंघन कर देते हैं और हमारा सालों का मेहनत बेकार हो जाता है। 

    आप और किसी पॉलिसी को ना पड़े तो भी चल जाएगा लेकिन इनकी कॉपीराइट पॉलिसी को जरूर पढ़ें और इनकी दी गई गाइडेंस को समझिए इसके बाद ही इन प्लेटफॉर्म्स पर काम करना शुरू करें।

    तो यहां पर हमने सीखा कि Google Se Paise Kaise Kamaye साथ ही साथ हमने यह भी जाना GoogleAdsense Se Paise Kaise Kamaye,Youtube Se Paise Kaise Kamaye,Blogging Se Paise Kaise Kamaye एवं Admob Se Paise Kaise Kamaye. आज के इस कंपटीशन में सबसे ज्यादा जरूरी होता है मेहनत करना अगर आप मेहनत करेंगे तभी आपका यूट्यूब वी रैंक होगा या ब्लॉक भी होगा अन्यथा नहीं होगा।

    मुझे उम्मीद है कि आज की मेरी आर्टिकल Google से पैसे कैसे कमाए आपको जरूर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि आपको मैं अपने article में संपूर्ण जानकारी दो, जिससे आपको इंटरनेट पर या दूसरे वेबसाइट पर भटकने की जरूरत ना पड़े।

    जिससे आपकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह पर आपको सारी  information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस आर्टिकल के विषय में कोई भी doubt हो या फिर आप चाहते हैं कि इस आर्टिकल में कुछ सुधार हो तो उसके लिए नीचे comment जरुर करें।

    यदि आपको हमारा यह पोस्ट Google से पैसे कैसे कमाए  पसंद आया या फिर कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter,Instagram और दुसरे Social media sites पर share कीजिये।

    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    Post a Comment

    Previous Post Next Post