PDF full form : pdf किसे कहते हैं और कैसे बनाते हैं

आज के समय में लगभग सभी लोग Pdf के बारे में जानते होंगे,इसका इस्तेमाल करते होंगे। आज के समय में यदि हमें किसी भी चीज को डिजिटल रूप में लिखना होता है या फिर उसे भेजना होता है कहीं पर तो हम सबसे पहले उसे Pdf के रूप में ही  बनाते हैं और उसके बाद ही हम उसे कहीं पर भेजते हैं या फिर अपने पास स्टोर करते हैं।

PDF full form : pdf किसे कहते हैं और कैसे बनाते हैं

आज दुनिया में लगभग सभी लोग Pdf का इस्तेमाल करते हैं पर क्या कभी आपने यह सोचा है कि Pdf full form क्या होता है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Pdf full form in hindi, pdf full form in computer in hindi ,Pdf ka full form साथ ही साथ pdf से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में आपको बताएंगे तो जानकारी प्राप्त करने के लिए आज के इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बनी रहे।

आज का यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम pdf से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे जैसे कि pdf full form, पीडीएफ का इतिहास ( history of pdf ), पीडीएफ को किसने बनाया ( pdf developer ),Pdf kaise banye आदि और भी बहुत कुछ तो जाने के लिए चलिए शुरू करते हैं।

PDF Full Form: What is pdf full form

पीडीएफ का फुल फॉर्म नीचे दी गई क्रम के अनुसार है:-

P for "Portable"
D for "Document"
F for "Format"

पीडीएफ का फुल फॉर्म होता है-Portable Document Format

पीडीएफ क्या होता है? (what is pdf in hindi )

( portable document format meaning in hindi ) PDF  का पूरा नाम होता है Portable Document Format, जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल जा रहा है कि यह एक फाइल फॉर्मेट है या फिर कहें कि एक्सटेंशन है। जिसमें कंप्यूटर से प्रिंटेड डॉक्यूमेंट या फिर कहें कि डिजिटल रूप में इमेज को संग्रहित किया जाता है। जैसे कि text,image,hyperlinks आदि को इस एक्सटेंशन में आसानी से शुरू किया जा सकता है। इसका एक्सटेंशन .pdf होता है।

आजकल पूरी दुनिया में इंटरनेट और कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा होने लगा है। आजकल लगभग हर प्रकार के काम डिजिटल दौर में किए जा रहे हैं  ऐसे में। तो अगर हमें डॉक्यूमेंट को स्टोर करना है जिसमें text के साथ साथ image एक साथ मौजूद है तो उसे हम pdf फाइल के रूप में बड़े आसानी से स्टोर कर सकते हैं।

अगर मान लीजिए हमें किसी काम से बाहर जाना पड़ता है और हमें बहुत सारे डॉक्यूमेंट को ले जाना पड़ता है तो यह हमारे साथ परेशानी हो सकती है। तो इस तरह हम वहां पर डॉक्यूमेंट ना ले जाकर वहां पर केवल pdf फाइल अगर सेंड कर देते हैं तो भी काम आसानी से हो सकता है। जैसे कि आपको किसी के पास बहुत सारी image सेंड करनी है तो अगर आप उनके पास एक-एक करके image सेंड करते हैं तो केवल समय की बर्बादी ही होगी।

ऐसे में हम समय का बचत कर सकते हैं और उन सभी का इमेज का एक pdf बनाकर उसे केवल एक ही बार में सेंड कर सकते हैं जिससे हमारा भी समय बच जाएगा और उस इंसान का भी। ऐसे में pdf हमारे लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं। हम एक ही बार में उस डॉक्यूमेंट और उन सभी image को डिजिटल रूप में बड़ी आसानी से कहीं भी किसी प्रकार चाहे इंटरनेट से या फिर bluetooth, आदि से आसानी से भेज सकते हैं।

और दूसरा pdf का बहुत ही बड़ा फायदा यह है कि आप इसमें अपने डॉक्यूमेंट की सुरक्षा भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं आप अपने pdf file में पासवर्ड भी लगा सकते हैं जिससे कि आप उन pdf को केवल उन पासवर्ड से ही खोल सकेंगे जिससे कि कोई दूसरा आपके pdf मैं पड़े डाक्यूमेंट्स को नहीं पढ़ सकेगा।

मुझे उम्मीद है कि आपको  यहां तक यह बात जरूर समझ में आ गई होगी कि pdf kya hota hai तो चलिए अब pdf ka itihas क्या है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

पीडीएफ का इतिहास ( history of pdf )

सबसे पहली बार pdf सन 1990 में बनाया गया था। इस Pdf को adobe system के द्वारा बनाया गया था। इसे research and developement team जिसे Camelot भी कहा जाता है। उसके द्वारा बनाया गया था  जिसे उस समय adobe के co-founder John Warnock लीड कर रहे थे या कहीं चला रहे थे।

परंतु उस समय इसे adobe इस्तेमाल कर रहा था, इसे दूसरों को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं थी। परंतु बाद में सन 2008 में adobe ने इसे free publish पब्लिक कर दिया,अर्थात इसे रॉयल्टी फ्री कर दिया। उसके बाद से फिर हर कोई इसका फ्री में इस्तेमाल कर सकता है और तब से यह सब का मन पसंदीदा फाइल फॉर्मेट बन चुका है और आज के समय में तो इसका उपयोग बढ़ता ही जा रहा है।

पीडीएफ कैसे पढ़े? ( how to read pdf in computer? )

Pdf फाइल को आप कंप्यूटर,लैपटॉप,स्मार्टफोन और भी कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में आसानी से पढ़ सकते हैं। वैसे तो कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए adobe कंपनी द्वारा एक बहुत ही  विकसित सॉफ्टवेयर adobe reader है जिसकी सहायता से आप बड़े ही आसानी से pdf फाइल को पढ़ सकते हैं। ( how to read pdf in laptop ?) adobe reader सॉफ्टवेयर को आप बड़े ही आसानी से इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने कंप्यूटर में  इंस्टॉल कर कर बड़े आसानी से pdf को पढ़ सकते हैं pdf बना सकते हैं।

और बात अगर मोबाइल फोन की की जाए तो मोबाइल फोन में पहले से ही pre-installed pdf पढ़ने के लिए app होते हैं पर अगर आपके स्मार्टफोन में ऐसा कोई एप्लीकेशन नहीं है तो आप प्ले स्टोर पर या फिर किसी भी ऐप स्टोर पर जाकर पीडीएफ रीडर  को डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में भी बड़े ही आसानी से pdf फाइल को पढ़ सकते हैं।

पीडीएफ कैसे बनाते है। (How to make pdf file? )

Pdf को आप कई तरीकों से बना सकते हैं  pdf बनाने के लिए कई प्रकार के एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर मौजूद हैं कुछ तरीकों के बारे में मैं आपको यहां पर बता देता हूं।

computer or laptop se pdf kaise banye

चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि हम कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में pdf कैसे बना सकते हैं। कंप्यूटर और लैपटॉप में पीडीएफ बनाने के लिए आप नीचे दिए गए इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. Adobe photoshop के द्वारा
2. MS Word के द्वारा

Adobe photoshop और MS Word दोनों ही सॉफ्टवेयर में निम्न steps को follow करके आप pdf file बना सकते है।

1. सबसे पहले आप जिस डॉक्यूमेंट या फिर इमेज को pdf में तब्दील करना चाहते हैं। उसे सबसे पहले adobe photoshop या MS Word में उस फाइल को open कर ले।

2. उस फाइल को ओपन करने के बाद ऊपर में आपको एक file menu option मिलेगा उस file menu option पर क्लिक करें।

3. उसके बाद आपके सामने कई सारे options आ जाएंगे उसमें से आपको save as options पर क्लिक करना होगा।

4. उसके बाद आपके सामने फिर से कई तरह के फाइल एक्सटेंशन option आएंगे जिसमें से आपको *pdf पर क्लिक कर  के उस document को सेव कर लेना होगा। इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से pdf बना सकते हैं।

मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाये। (How to make pdf file by mobile?)

वैसे तो कंप्यूटर के द्वारा आसानी से pdf बनाई जा सकती है परंतु कंप्यूटर को हर स्थान पर ले जा पाना संभव नहीं है। और यदि आप अपनी pdf फाइल को ऑनलाइन क्रिएट करते हैं तो उसमें डॉक्यूमेंट को आपको दूसरे के सर्वर पर अपलोड करना होता है जिससे कि आपके डॉक्यूमेंट में सिक्योरिटी नहीं रहती है उसे कोई भी पढ़ सकता है।

इसलिए हम अब आपको मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाएं यह बताने जा रहे हैं क्योंकि मोबाइल को आप हर जगह पर आसानी से ले जा सकते हैं और अपने पीरियड को दिखा भी सकते हैं।(mobile se pdf kaise banye)। मोबाइल से pdf बनाने के लिए तू वैसे आजकल बहुत सारे एप्लीकेशन है मौजूद है कई सारे मोबाइल फोन में ऑलरेडी इस तरह के एप्लीकेशन मौजूद होते हैं पर यदि आपके मोबाइल फोन में इस प्रकार का कोई एप्लीकेशन नहीं है तो आप आसानी से प्ले स्टोर पर जाकर इस तरह के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर कर pdf बना सकते हैं आप चाहे तो Adobe के डेवलपर द्वारा बनाए गए ऐप को भी इस्तेमाल कर सकते हैं pdf के लिए।

पीडीएफ के लाभ।

1. Pdf एक portable फॉर्मेट है जिसे आप कहीं भी आसानी से किसी भी प्रकार से ले जा सकते हैं और इसे सुरक्षित भी रख सकते हैं।

2 . इसकी सहायता से आप बड़ी बड़ी फाइल्स को एक छोटे रूप में स्टोर और कर सकते हैं और एक स्थान पर कई फाइल्स को स्टोर कर सकते हैं।

3 . इसमें आप पासवर्ड को लगाकर इसे सुरक्षित भी कर सकते हैं जिससे कि कोई दूसरा व्यक्ति इसे ना देख सके।

4 . इसे आसानी से कंप्यूटर लैपटॉप अथवा मोबाइल फोन में खोलकर पढ़ा जा सकता है ,देखा जा सकता है।

5. Pdf फाइल्स की आवश्यकता पड़ने पर आप उनका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं और उसे एक प्रिंटेड डॉक्यूमेंट में तब्दील कर सकते हैं।

Amit yadav

Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

Post a Comment

Previous Post Next Post