Instagram Se Paise Kaise Kamaye ($1000 Per Post Minimum)

अगर आप वाकई में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें ,क्योंकि हम आपको  इस आर्टिकल में बताएंगे कि  Instagram Se Paise Kaise Kamaye ($1000 Per Post Minimum)

आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में आपको इंटरनेट पर बहुत सारे  ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके मिल जाएंगे जैसे – Google, YouTube, Blog, Freelancing आदि जिनसे आप  पैसे कमा सकते हैं। पर जब से इंटरनेट पर Instagram आया है इसने भी कई Social Media Platform के मुकाबले  कहीं ज्यादा growth किया है।

अगर बात Instagram  की की जाए तो Instagram 6 अक्टूबर 2010 में launch किया गया था लेकिन आज 2021 में इस पर हर महीने Billion में users activate रहते हैं। इसके साथ ही साथ यह 25% की growth  से आगे बढ़ रहा है जोकि हर साल 25% की rate से Increase होती है।

    How to Get Ready to Earn From Instagram

    Instagram Se Paise Kaise Kamaye ($1000 Per Post Minimum)


    Instagram पैसे कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन जरिया है पर इससे पैसे कमाने के लिए आपको दिमाग लगाने की जरूरत पड़ेगी।

    यहां पर मैं आपको सबसे पहले Instagram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में  बताने से पहले आपको यह बताना चाहता हूं कि इससे पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा --

     #1 Find Your Niche

    Instagram Account बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप कौन से उस Specific Field में अपना अकाउंट बना रहे हैं मतलब कि आप कौन से niche पर काम कर रहे हैं।

    जिस niche में आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके ,जिससे आप ज्यादा से ज्यादा Product को प्रमोट करके ज्यादा पैसा कमा सकें।

    ये आप अपनी Hobby या Passion के अनुसार बना सकते हैं जैसे कि अगर आपको Gaming में interest है तो आप अपना गेमिंग अकाउंट ही बनाएं और भी दूसरे कई प्रकार के जैसे Cooking tips, Traveling advice, Yoga instruction, Photographer, Painter आदि|

    जब आप अपना एक Account बनाएं तो ऊपर दिए गए सभी चीजों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है इसलिए इन सब चीजों का ध्यान जरूर रखें --

    आप अपने अकाउंट के लिए एक बेहतरीन नाम चुने  और नाम के अनुसार ही picture भी upload करें जो कि आपके अकाउंट के नाम के साथ relate करें । आप अपने Bio में proper तरह से Information दें कि आप इस चैनल में किस Purpose पर काम कर रहे हैं,आप इस चैनल पर किन बातों की विषय में जानकारी देंगे तथा इसके साथ ही साथ इसमें कुछ Emoji(😀😁🤗) का भी इस्तेमाल करें।

    #2 Increase Your Followers

    Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में Followers होने चाहिए।

    अब सवाल यह है कि ज्यादा से ज्यादा followers तो कितने ज्यादा followers होने चाहिए।

    अगर आप सोच रहे हैं कि Instagram से पैसे कमाने के लिए कम से कम 1 Million + Followers तो होने ही चाहिए तो आप बिल्कुल भी गलत है मैं आपको बता दूं कि अगर आपका चैनल किसी अच्छे niche पर है और उस पर 20K Followers भी हैं तो आप हर post के साथ भी $100 बड़े ही आराम से कमा सकते हैं।

    लेकिन Followers बढ़ाने के लिए आपको रोजाना Photo or Video शेयर करने पड़ेंगे ताकि लोगों को आपके चैनल से रोजाना कुछ न कुछ जानकारी मिले जिससे वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आपके CHANNEL पर Followers बढ़ने लगेंगे।

    #3 Engagement

    Engagement का मतलब है कि आप आपने चैनल पर मौजूद followers से कितने जुड़े हुए हैं।

    Engagement भी उतना ही जरूरी है जितना कि आपके चैनल पर Followers.

    उदाहरण के लिए –

    मान लीजिए आपके पास 20 हजार Followers है और आपने एक brand को Promote किया और उसके साथ उस brand का लिंक भी दे दिया उस पोस्ट में।

    अब मान लीजिए कि आपके Followers में से 2% Followers ने उस लिंक पर क्लिक किया और उस brand के उस product को खरीदा।

    अब केवल 2% ही लोगों का उस brand के product को खरीदने का मतलब है कि आपके चैनल पर मौजूद लोग आपसे जुड़े नहीं हुए हैं और आप पर विश्वास नहीं कर रहे हैं तो इसके लिए आपको उनसे ज्यादा से ज्यादा Engagement करने की आवश्यकता होगी।

    आपको इस 2%  को और भी ज्यादा बढ़ाना होगा और लोगों से Engagement करना होगा ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप पर विश्वास करें।

    उसके बिना आपको ना ही Ad मिलेंगी और ना ही आप इसे पैसे कमा पाएंगे।

    Interesting Post –

    5 Best Way (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)

    अब हम यहां पर बात करेंगे कि आप किस तरह अपने चैनल पर मौजूद अच्छे खासे User Base के साथ किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं पर यहां पर मैं आपको कुछ 5 Best Way (Instagram Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में बताने वाला हूं। तो चलिए जानते हैं कुछ Instagram  से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में –

    #1 Promote Other Instagram Accounts

    जब आपके Instagram CHANNEL पर अच्छी संख्या में followers हो जाएंगे तब आप दूसरे Instagram CHANNEL को भी प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

    Instagram पर बहुत ऐसे users होते हैं जो नए-नए होते हैं पर उन्हें instant users चाहिए होते हैं।

    अब ऐसे में आप उन users के Account को Promote करके अपने चैनल पर बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

    इसके लिए आपको अपने bio को लिखते समय अपनी contact DETAIL भी देनी होगी ताकि वह आपसे contact कर के deal कर सकें।

    #2 Affiliate Marketing

    Instagram से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक आसान तरीका है|

    Affiliate Marketing का मतलब है कि आप किसी भी दूसरे  E-Commerce कंपनी जैसे -- Amazon, Flipkart, Snapdeal,Myntra, eBay और भी दूसरे कंपनी के Products को Promote कर सकते हैं और जब आपके चैनल के users उन Products को खरीदते हैं तो आपको एक Fix Percentage पर Commission मिलता है।

    आप बड़े ही आसानी से इन कंपनियों के Affiliated Program से जुड़ सकते हैं और उसके केवल आपको करना इतना है की किसी भी Product को उठाना लेना है जो आपको लगता है की यह चिज लोग ज्यादा से ज्यादा User को पसंद करते हैं | फिर उसे आपको अपने Account पर Post कर देना है, उस पोस्ट में आपको अपने Affiliated Program Account से जनरेट किया हुआ उस Product की लिंक को भी शेयर करना है। उसके बाद जब कभी भी आपके चैनल का user उस प्रोडक्ट को आपके दिए हुए Affiliated Program लिंक से इस product को खरीदना है तो आपको Commission के तौर पर पैसे मिल जाएंगे।

    #3 Sell Your own Products

    यदि आप कोई Business करते हैं जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को बेचते हैं तो Instagram की मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो या वीडियो शेयर करना होगा तथा आपको नीचे उसके बारे में विस्तार में लिखना होगा कि आपके प्रोडक्ट में क्या चीज है इसकी क्या खासियत है सब कुछ आपको विस्तार में लिखना होगा और आपको अपना contact डिटेल भी देना होगा जिससे अगर कोई users आपके उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो आपको contact करके आसानी से खरीद सके।आप अपना contact डिटेल अपने bio में दे सकते हैं और उस पोस्ट में भी दे सकते हैं।

    #4 Sell Instagram Account 

    इस तरीके से आप एक ही बार में लाखों से लेकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं पर यह निर्भर करता है कि आपके Instagram Account पर कितने Followers हैं अगर आपके Instagram Account पर वाकई में बहुत ज्यादा संख्या में Followers है तो आप अपने अकाउंट को बेचकर बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

    Instagram पर ऐसे बहुत से Users हैं जो ज्यादा से ज्यादा Followers वाले Instagram अकाउंट को खरीदना चाहते हैं।

    आप ऐसे लोगों से Contact करके अपने अकाउंट को भेज सकते हैं, कीमत आपके अकाउंट पर मौजूद Followers पर Depend करती है। क्योंकि जितने ही ज्यादा आपके अकाउंट पर Followers होंगे उतने ही ज्यादा आपको कीमत मिलेगी।

    Conclusion

    Instagram एक  social media app है। आप इसकी मदद से बड़े ही आसानी से नए दोस्त बना सकते है और पैसे भी कमा  सकते हैं। अगर आज का यह हमारा आर्टिकल Instagram से पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आया हो या आपको इससे कुछ सीखने को मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया जैसे कि Facebook,Twitter आदि पर शेयर जरूर करें।

    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    1 Comments

    1. Sir aapka bahut bahut dhanyavad instagram se paisa kaise kamaye ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon yahan tak ki mere doston ko bhi share karta hoon, aapka content bahut achha hai sir "keep it up".

      ReplyDelete
    Previous Post Next Post