Google Pay से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी

 आप लोगों में से बहुत सारे लोगों ने गूगल पे का नाम सुना होगा या उसका उपयोग भी किया होगा पर क्या आप जानते हैं कि Goggle Pay से पैसे कैसे कमाए? आज के इस आर्टिकल में हम हम जानेंगे कि Google pay से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो बने रहिए आज के इस आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक।

जैसा कि आपको पता ही होगा कि आज UPI (Unified Payment Interface) transaction के समय में बहुत से लोग घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से कई प्रकार की लेनदेन बड़े ही आसानी से कर लेते हैं जैसे कि Mobile Recharge, Electricity bill , Money transfer,Booking आदि। Google ने भी बहुत पहले से एक Unified Payment Interface(UPI)money transfer के लिए अपना एक app launch कर चुका है। बहुत से लोग अपने smartphone में online money transfer के लिए इसका प्रयोग भी करते हैं।

Google Pay को इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसके security की तो कोई बात ही नहीं है। Goggle pay लगभग सभी प्रकार के बैंकों का का समर्थन करता है। इसलिए हमने सोचा कि लोगों को अपने आर्टिकल के द्वारा Goggle Pay से पैसे कैसे कमाए? के बारे में पूरी जानकारी दी जाए। तो फिर चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं। Online पैसे कैसे कमाए।

    Google Pay क्या है?

    Google Pay से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी


    Google Pay एक Mobile payment app है जिसे Goggle ने launch किया है। यह भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित किया गया UPI (Unified Payment Interface) पर आधारित है। 

    गूगल पे को लोग GPay के नाम से भी जानते हैं। Google द्वारा UPI Money transfer करने के लिए लॉन्च किया गया पहला ऐप जिसका नाम था  ‘Google Tez‘ लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Google pay रख दिया गया है।

    आप इस Google pay के माध्यम से  केवल अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके  किसी भी पैसे को भेज सकते हैं या फिर प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए केवल आपको अमाउंट दर्ज  करना पड़ेगा और भुगतान करने के लिए Pay के बटन पर क्लिक करना होगा।

    Google Pat की मदद से न सिर्फ हम केवल Online Money transfer कर सकते हैं  बल्कि  हर Money transfer पर हम विभिन्न Reward भी प्राप्त कर सकते हैं।

    Google Pay में खाता खोलने के लिए कुछ जरुरी चीजें?

    यदि आप Google Pay में अपना खाता खोलना चाहते हैं तो आपके पास मुख्य रूप से तीन चीजें अवश्य होना चाहिए।

    1. आपके पास एक बैंक account होना चाहिए।

    2. आप जिस मोबाइल नंबर  का प्रयोग करेंगे वह मोबाइल नंबर आपके अकाउंट नंबर से जुड़ा होना चाहिए।

    3. आपके पास ATM या DEBIT कार्ड भी होना चाहिए।

     तो चलिए अब हम जानते हैं कि Google pay एप में बैंक अकाउंट को लिंक कैसे करें और कैसे इससे पैसे कैसे कमाए। इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करें।

    गूगल पे से पैसे कैसे कमाए

    तो चलिए जब जानते है Google Pay से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में। यहां पर कुछ साधारण steps दिए गए हैं  जिन्हें अपनाकर आप Google Pay से बड़े ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

    Step 1. Install और Verify करें Google Pay App

    Google Pay से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा  आप इस एप्लीकेशन को किसी भी एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए हुए लिंक से भी बड़े ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

    Step 2. उसे Verify करें

    अपने फोन में Google pay ऐप को इंस्टॉल करने के बाद  इस ऐप को ओपन करें  और उसके बाद बैंक खाते से पंजीकृत करने के लिए अपना फोन नंबर दर्ज करें और उसके बाद SMS, Contact और Location के लिए इसे Allow करें।

    उसके बाद यह खुद ही आपके ईमेल आईडी का पता लगाएगा,Continue के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपके फोन में एक OTP आएगा। उस OTP को डालकर Google Pay ऐप को वेरीफाई करें। ध्यान रहे यह OTP कुछ निश्चित समय तक ही सीमित रहता है। 

    Step 3. Set screen lock

    उसके बाद आपको अपना एक स्क्रीन लॉक चुनना होगा  या आप Google Pin  भी बना सकते हैं। जो भी आप चाहिए उस विकल्प का चयन करें और Continue पर क्लिक करें और अपना गूगल स्क्रीन लॉक या पिन सेट करें।

    उसके बाद आपका Google payment Account बन जाएगा। गूगल पेमेंट अकाउंट बनने के बाद अब आपको इसमें अपना बैंक खाता लिंक करना होगा, ताकि आप आसानी से अपने पैसों को ट्रांसफर कर सके और प्राप्त कर सके । 

    Step 4. फिर Add करें अपना Bank Account

    Google payment account में अपना Bank Account link करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें।

    1. जब इस आपको आप दोबारा खोलेंगे तो सबसे पहले आपने जो लॉक लगाया था उसे डालना होगा। उसके बाद इस ऐप के अंदर इंटर करने के बाद सबसे ऊपर की तरफ में अपने नाम पर click करें।

    2. उसके बाद वहां पर आपको Add Bank Account का option मिलेगा उस पर क्लिक करें।

    3. उसके बाद आपके सामने कई तरह के विकल्प आ जाएंगे,उस सूची में से आप अपना बैंक का नाम चुने।

    4. बैंक का चयन करने के बाद आपके सामने एक pop-up दिखाई देगा। उस पर allow करने के लिए कहा जाएगा,उस पर क्लिक कर दें।

    5. उसके बाद फिर से आपके सामने एक और pop-up दिखाई देगा। जिसमें आपको OK करने के लिए कहा जाएगा तो OK पर क्लिक कर दें।

    6. उसके बाद Google pay की तरफ से एक verification S.M.S भेजा जाएगा,जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर verify हो जाएगा। 

    7. Verification के बाद, आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा। अब new bank account को लिंक करने के लिए आपको अपने Debit card या फिर ATM card के समाप्ति तिथि  के साथ ही साथ ATM या DEBIT card के अंतिम 6 अंकों को दर्ज करना होगा।

    8. उसके बाद दाएं कोने में दिए एक तीर पर क्लिक करें ,तब आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। 

    9. उसके बाद आपको अपना ATM PIN डालना होगा  और सबसे अंतिम में दिए गए सही के चिन्ह पर क्लिक करना होगा। 

    10. उसके बाद आपको अपना UPI Pin सेट करना होगा।

    11. उसके बाद आपको एक Text message मिलेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका यूपीआई पिन सेट हो चुका है।

    12. अब आप अपने अकाउंट का ही उपयोग कर सकते हैं।

    Step 5. Send करें Rs.1 और कमायें Cashback

    गूगल पे एप को इंस्टॉल करने के बाद  ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसे अपने  मोबाइल फोन में  वेरीफाई करने के बाद  यदि आप अपने गूगल से पहला UPI Money transfer या कोई Bill Payment करते हैं तो आपको ₹21 का Cashback मिलेगा।

    अगर आप किसी को ₹1 भेजेंगे तो आपको तुरंत ₹5 Cashback के रूप में मिलेगा। यह पैसा जल्द ही आपके खाते में भी ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। अगर आप इस तरह से पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए steps को follow करें।

    1. सबसे पहला ट्रांसलेशन करने के लिए New payment के button पर क्लिक करें।

    2. New payment पर click करने के बाद, UPI I’d or QR code के ऑप्शन  पर क्लिक करें और उसमें से UPI को चुने।

    3. अब उस व्यक्ति की UPI ID enter करें जिसको आप पैसा भेजना चाहते हैं।

    4. उसके बाद आप अपनी UPI PIN को enter करें और पैसा भेज दे।

    5. आप जैसे ही पैसा भेजेंगे उसके तुरंत बाद आपको ₹21 का cashback मिल जाएगा।

    Step 6. Share करें अपनी Referral Link

    अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल लिंक से Google pay ऐप को डाउनलोड करता है और उसे इंस्टॉल करता है, तो उस व्यक्ति के  पहले Transaction करने पर ही आपको ₹101 का Cashback प्राप्त होगा। इस प्रकार से पैसा कमाने के लिए नीचे दिए गए steps को folloow करें।

    1. सबसे पहले Google pay ऐप को ओपन करें और दाहिने तरफ में आपको अपना एक profile picture icon दिखेगा उस पर क्लिक करें।

    2. वहां पर आपको दो option दिखेंगे Invite and earn का उसमें से Invite के section पर क्लिक करें।

    अब आप अपना referral link को WhatsApp,facebook,twitter,Instragram जैसे और भी social media sites पर शेयर कर सकते हैं और उनसे पैसा कमा सकते हैं।

    GOOGLE PAY से पैसे कैसे कमाते हैं

    नीचे आपको कुछ Google Pay से पैसे कमाने के offers दिए गए हैं, जिनका प्रयोग करके आप महीने में Google pay से ₹9000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

    1.  Invite करें friend को और पैसे कमाएं

    अगर आप Google pay एप से किसी को invite करते हैं और वह व्यक्ति अगर आपके दिए हुए referral link से Google pay ऐप को डाउनलोड करता है और install करता है तो उसके पहले transaction करने पर ही आपको ₹101 का cashback reward के रूप में प्राप्त होता है।

    ये ऑफर Google pay  के माध्यम से नियमित रूप से बदलते रहते हैं इसलिए जितनी जल्दी करेंगे उतना अच्छा होगा इसके लिए सबसे पहले आपको Google pay ऐप को खोलना होगा उसके बाद नीचे scroll करके आएंगे तो ऑफर के option में जे ऑफर आपको देखने के लिए मिल जाएगा।

    2.Pay Rs.150 और पायें एक scratch card वो भी upto Rs.1000 तक

    यह एक ऐसा ऑफर है जिसके माध्यम से अगर आप किसी व्यक्ति को 150 रुपए या उससे भी ज्यादा Payment करते हैं तो आपके एक स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा। जिससे आप 1000 रुपए तक के reward पा सकते हैं। ध्यान रहे कि आप इस ऑफर के मदद से एक सप्ताह के अंदर अधिकतम 5 scratch card ही जीत सकते हैं।

    3. Pay करें और पायें Rs.150 या उससे ज्यादा

    अगर आप किसी व्यक्ति को Rs.150 या इससे ज्यादा का पैसे भेजते हो या किसी दूसरे friend से recieve करते हो तो आपको एक scratch card मिलेगा। जिससे आप Rs.1000 तक बड़े ही आसानी से जीत सकते हो। इस offer का इस्तेमाल करके भी आप 1 हफ्ते के अंदर 5 scratch cards तक बड़े ही आसानी से जीत सकते है।

    इसके लिए भी आपको इस app के ऑफर सेक्शन में जाना है और इस ऑफर को ढूंढना है। उसके बाद आपको See offer details पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Start payment पर क्लिक करें। उसके बाद आप जिसे भी Pay करना चाहते हैं,उसे pay कर सकते हैं। पर ध्यान रहे कि आपके द्वारा pay किया जाने वाला Amount 150 रुपए से अधिक होना चाहिए.

    Conclusion

     Google Pay एक  UPI money transfer app है। आप इसकी मदद से बड़े ही आसानी से अपने पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। जबकि यह गूगल का प्रोडक्ट है जिसके वजह से इसके साथ तो कोई security issue होने वाला नहीं है। अगर आज का यह हमारा आर्टिकल Google pay app से पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आया हो या आपको इससे कुछ सीखने को मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया जैसे कि Facebook,Twitter आदि पर शेयर जरूर करें।
    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    Post a Comment

    Previous Post Next Post