Best पैसे कमाने वाले Gaming app घर बैठ के

अगर आप घर पर बैठे बोर हो रहे हैं या फिर आप ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे पैसे कमाने वाला Gaming app के बारे में बताएंगे। जिनकी मदद से आप सिर्फ गेम को खेल कर बड़े ही आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में बहुत से ऐसे गेम बन चुके हैं, जिन्हें आप अपने Android, iOs या Computer में खेलकर अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और उनसे कुछ पैसे भी इकट्ठा कर सकते हैं या फिर कहा जाए की पैसे कमा सकते हैं। इन पैसों को अपने online wallet जैसे कि Phonepe यि Paytm में बड़े ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं।

    पैसे कमाने वाले गेम पैसे क्यों देते हैं?

    आपके दिमाग में कभी ना कम ही एक सवाल जरूर आई होगी कि आखिर यह गेमिंग एप हमें गेम खेलने के लिए पैसे क्यों देते हैं तो आपने जरूर देखा होगा कि जब हम किसी भी गेम को ओपन करते हैं तो आपने देखा होगा कि उसके अंदर बहुत से एडवरटाइजमेंट कंपनी के ads चलते रहते हैं और उसी ads के पैसे  App developer को ट्रांसफर किए जाते हैं और उन्ही पैसों में से कुछ परसेंट वह App developer गेम खेलने वालों को भी देता है।

    उसके बाद जितना ज्यादा से ज्यादा लोग उस गेमिंग एप को अपने android,computer में डाउनलोड करके खेलेंगे उतना ही ज्यादा उस एप डेवलपर को उस गेमिंग एप में लगे एडवर्टाइजमेंट की मदद से ज्यादा से ज्यादा कमाई होगी। लेकिन आजकल मार्केट में लाखो हजारों की संख्या में इस तरह की गेमिंग एप बन चुके हैं। तो इतने सारे कंपटीशन में अपने गेमिंग एप को आगे बढ़ाने के लिए कुछ गेम एप डेवलपर अपने एप पर खेलने वाले visitors को ज्यादा से ज्यादा पैसा देते हैं। ताकि उनका गेम ज्यादा से ज्यादा लोग डाउनलोड करें और उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोग खेले।

    तो इतने सारे कंपटीशन में अपने गेम ऐप को आगे बढ़ाने के लिए ही यह डेवलपर और इतना सारा अपने app पर गेम खेलने वाले लोगों को पैसा देते। हर डेवलपर यही चाहता है कि उनका app इस कंपटीशन में सबसे ज्यादा ही यूज किया जाए लोग सबसे ज्यादा उस पर आकर खेलें जिससे कि उनकी सबसे ज्यादा कमाई हो सके।

    इसके अलावा जब कोई Game App मार्केट में नए आते हैं तो उनके developer अपने गेम के प्रचार-प्रसार तथा गेम की downloding स्कोर बढ़ाने के लिए शुरुआती में वह अपने गेम को खेलने वाले visitors को पैसा देती है। जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा उस गेम को डाउनलोड करते हैं और खेलते हैं। जिससे उनका मनोरंजन भी हो जाता है और उसे कुछ पैसे भी कमा लेते हैं।

    कितने गेम तो ऐसे होते हैं जिनके अंदर कंपटीशन रखा जाता है, जिससे लोग ग्रुप बनाकर खेलते हैं उसमें सभी लोग अपना थोड़ा थोड़ा पैसा लगाते हैं। उसके बाद जिसका आज सबसे ज्यादा अंक आता है वह उस गेम को जीत लेता है और सभी पैसे जो सब लोगों ने थोड़ा-थोड़ा लगाया था वह उसका हो जाता है।

    पैसे कमाने वाला Game Download करें

    Best पैसे कमाने वाले game घर बैठे


    वैसे तो आजकल बहुत से ऐसे gaming app बन चुकी है जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं पर हम आपको यहां पर कुछ ऐसे 5 पैसे कमाने वाले गेम ऐप के बारे में बताएंगे जिनसे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और उन पैसों को आप अपने पेटीएम वॉलेट मे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

    1. MPL GAMING APP से पैसे कैसे कमाए

    MPL Game App का सबसे बड़ी  फायदा यह है कि आप इसमें अगर 1 रुपए भी जीते हैं तो उसे आप अपने पेटीएम वॉलेट में या फिर अपने बैंक अकाउंट में बड़े ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। अगर आप गेमिंग एप को खेलते हैं तो आपको पता होगा कि बहुत से गेमिंग ने लिमिट रखा जाता है कि आप अगर ₹100 इकट्ठा कर लेते हैं तो ही आप अपने उसे ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर ₹200 इकट्ठा कर लेते हैं तब आप उसे ट्रांसफर कर सकते हैं पर इसमें ऐसा नहीं है आप जितने रुपए जीतते हैं उसे आप तुरंत अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

    MPL नाम के इस मोबाइल गेमिंग एप से आप बड़े ही आसानी से गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं। उस पैसों को बड़े ही आसानी से अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड आप किसी भी Appstore से या फिर नीचे दिए हुए लिंक से बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। जब आप इस ऐप को अपने device में इंस्टॉल करेंगे तो यह आपको कुछ परमिशन मांग लिया जिसे आपको अलाव कर देना है। उसके बाद इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर को डाल कर इसमें रजिस्टर कर लेना है।

    फिलहाल इस वक्त  इस ऐप का प्रचार-प्रसार मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली जी कर रहे हैं आप जब इस ऐप में रजिस्टर करने के बाद जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तब आपको होम पेज पर ही इसके विराट कोहली जी का फोटो दिख जाएगा। इस ऐप का होम पेज नीचे दिए गए चित्र के अनुसार है।

    MPL GAMING APP से पैसे कैसे कमाए


    तो चलिए आप जानते हैं कि आखिर इस एप से पैसे कैसे कमा सकते हैं। इस ऐप में बहुत सारे एक गेम है जिन्हें खेलकर आप बड़े ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं,इसके लिए सबसे पहले आपको इसमें से कोई सा भी एक गेम खेलना होगा और अगर आप वह गेम जीते हैं तो आपके MPL वॉलेट में पैसे जुड़ते चले जाएंग।

    सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस एप से जीते हुए ₹1 भी अपने Paytm वॉलेट में direct ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी लिमिट पार करने की आवश्यकता नहीं है। बहुत सारे ऐप में लिमिट रखा रहता है कि आप पहले ₹100 इकट्ठा करें तभी आप उसे अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस ऐप के साथ ऐसा नहीं है अगर आप 1 रुपए भी जीतते हैं तो उसे dirct अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

    MPL Game App से पैसे हम अपने अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें

    जब आप MPL Game App से कुछ पैसे जीत लेते हो  तो आप उसे अगर अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर करना चाहते हो तो उसके लिए आपको होम पेज पर आना है और आपको दाहिने साइड में ऊपर की तरफ एक Withdrawal का icon दिखेगा उस पर क्लिक करना है। जैसा कि ऊपर दिए गए चित्र में निशान द्वारा  दिखाया गया है।

    उसके बाद नीचे winning cash  के सामने withdraw वाले लाल बटन के ऊपर क्लिक करिए, आप जैसे ही उस विड्रोल के बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Amazon pay, upi, bank account तथा Paytm को लिंक करने के लिए ऑप्शन आ जाएंगे। अब आप जिस भी अपने वॉलेट में या फिर अकाउंट में पैसे विड्रॉल करना चाहते हैं उसे इस ऐप में लिंक कर रहा होगा लिंक करने के लिए  Link Accoun के ऊपर क्लिक करें।

    उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आप अपने पेटीएम को इस एप से लिंक करना चाहते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Paytm account का नंबर डालना होगा उसके बाद उस नंबर पर आए हुए otp को सबमिट करना होगा। आप जब उस OTP को सबमिट कर देंगे तब आपका Paytm account MPL Game app से लिंक हो जाएगा।

    जब आप अपना Paytm account में MPL Game से लिंक कर ले तो उसके बाद पेटीएम में  पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले ऊपर अमाउंट डाले, उसके बाद नीचे withdraw के बटन पर क्लिक करें उसके बाद फिर से आपके पेटीएम में रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी उसे fill करें उसके बाद आपके पैसे एमपीएल गेम से पेटीएम में ट्रांसफर हो जाएंगे।

    इस app से आप अपने दोस्तों को इस ऐप को refer कर के भी पैसे कमा सकते हो,लेकिन उस refer करके  कमाए हुए पैसे को आप अपने पेटीएम  अकाउंट या फिर किसी भी अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते बल्कि उस पैसे को आपको इसी ऐप में अलग-अलग तरह  गेम खेलने में प्रयोग कर के पैसे कमाना होगा। उसके बाद उस जीते हुए पैसों को आप जरूर विड्रोल कर सकते हो।

    MPL GAMING APP से पैसे कैसे कमाए


    2. WinZO Gaming App से पैसे कमाने का तरीका

    WinZO Game भी एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने वाला GAMING app है इस ऐप से भी गेम खेल कर आप अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं और उस कमाए हुए पैसे को आप अपने पेटीएम वॉलेट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस ऐप का होम पेज चित्र नीचे दिए हुए चित्र के अनुसार है।

    WinZO Gaming App से पैसे कमाने का तरीका


    इस ऐप में भी MPL Game के ही तरह रेफरल प्रोग्राम भी है और आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर के भी पैसे कमा सकते हैं पर इसमें भी आप उन पैसों को अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर नहीं कर सकते, बल्कि उस पैसों का इस ऐप में दूसरे गेम को खेलने में प्रयोग कर के गेम खेल सकते हैं और गेम जीतने पर उस पैसों को आप जरूर अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

    WinZO Game Download कैसे करें?

    इस ऐप को भी आप किसी भी appstore से या फिर नीचे दिए गए लिंक से बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को इंस्टॉल करें जब आप इस ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं, उसके बाद इस ऐप को ओपन करें आप जैसे इस ऐप को ओपन करेंगे यह आपसे सबसे पहले language चुनने के लिए कहेगा तो आप अपना language चुने और Continue के ऊपर क्लिक कर दें ।

    कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करते ही यह आपसे आपको अपना मोबाइल नंबर डालने के लिए कहेगा मोबाइल नंबर डालें या फिर आपके मोबाइल नंबर को स्क्रीन पर शो करेगा उस पर क्लिक करें,और फिर नीचे दिए हुए Send Code पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे आप को submit करने की कोई जरूरत नहीं है वह अपने से ही उस otp को submit कर लेगा और continue हो जाएगा।

    WinZO Game से पैसे कैसे निकाले

    WinZO Game से गेम खेल कर कमाए हुए पैसे को ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को ओपन करें और होम पेज पर दाहिने साइड में  आपको एक पीला बटन wallet का दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।

    अब जैसे ही wallet के बटन पर क्लिक करेंगे यह आपको  एक पेज पर ले जाएगा अब यहां पर आपको withdraw पर क्लिक करना है और उसके बाद अपने paytm नंबर को डालकर verify कर ले  फिर उसके बाद अमाउंट डालें और नीचे submit के बटन पर क्लिक कर दें।

    इतना proccess complete करने के बाद  आपके paytm नंबर पर एक otp आएगा  उस otp को इसमें sunmit करें और उसके बाद आपका पैसा WinZO Game  एप से आपके paytm अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

    इस बात को आप को ध्यान रखना है कि WinZO Game ऐप में winning balance  कम से कम ₹3 से कम नहीं होना चाहिए  वरना आप इसे अपने पेटीएम में अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। वैलेट में पड़े हुए  उस पैसे से गेम तो खेल सकते हैं लेकिन उसे पेटीएम में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। अगर आप पेटीएम में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो winning balance  कम से कम ₹3 होना चाहिए। तो सबसे पहले ₹3 इकट्ठा करें उसके बाद winning balance  में जाएं।

    और अंत में

    तो, यहाँ 2021 के 6 सर्वश्रेष्ठ कमाई वाले gaming ऐप्स की सूची दी गई थी, जिनमें आपको 0 से डॉलर किंग बनाने की बहुत अधिक संभावनाएं हैं।

    ये सभी उपर्युक्त ऐप अत्यधिक विश्वसनीय और दिलचस्प हैं। मेरी राय में, यह ऑनलाइन पैसा बनाने का सबसे आसान तरीका है। अब, मुझे आशा है कि आप आज से अपनी कमाई शुरू करेंगे और सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। टिप्पणियों में अपने विचार साझा करें।

    अगर इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला तो कृपया इसे अपनी social media पर शेयर करें

    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    Post a Comment

    Previous Post Next Post