मोबाइल में सॉफ्टवेर (Software) कैसे डाले step by step in hindi

मोबाइल में सॉफ्टवेर (Software) कैसे डाले

कई बार हमारे मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर की कमी हो जाने के कारण हमारा मोबाइल फोन ऑन नहीं होता है या फिर अगर ऑन हो जाता है तो सिर्फ हमारे मोबाइल के कंपनी का लोगो ही दिखाई देता है ।

उसके आगे एक कुछ नहीं दिखाई देता है और ना ही चालू होता है, तो अगर आपके भी मोबाइल फोन में ऐसी दिक्कतें आ रही हैं तो आपको आज के इस आर्टिकल से शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।

मोबाइल में सॉफ्टवेर (Software) कैसे डाले step by step in hindi


 क्योंकि आज की इस article में हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर पर ही अपने मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर (Mobile me software)कैसे डाल सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में में आपको step by step बताऊंगा  की मोबाइल में सॉफ्टवेर कैसे डाले या मोबाइल को फ़्लैश कैसे करे?

(How to install software in android mobile step by step in hindi)  इसके साथ ही आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी अपने मोबाइल फोन में अपने डेड मोबाइल फोन (Dead Mobile Phone) में सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के लिए तो चलिए आइए हम जानते हैं की how to install software in android mobile from pc in hindi

मोबाइल को फ्लैश करना बहुत ही आसान है पर अगर आप अपने मोबाइल फोन को फ्लैश करना चाहते हैं तो आप को बड़े ही सावधानी बरतनी होगी। अब सवाल यह है कि मोबाइल फ़्लैश क्या होता है ?

    what is mobile flashing in hindi( मोबाइल फ्लैशिंग का मतलब क्या है)

    अगर आसान भाषा में कहा जाए तो मोबाइल फ्लैश का मतलब होता है कि आपकी मोबाइल में मौजूद सॉफ्टवेयर को पूरी तरह हटा कर उसमें एक नई और फ्रेश सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने को ही हम मोबाइल फ्लैश कहते हैं। 

    जिस तरह आप कंप्यूटर में पुराने window को पूरी तरह डिलीट करके उसमें एक नए विंडो को इंस्टॉल करते हैं बिल्कुल उसी तरह हम अपने मोबाइल फोन में भी पुराने हैं सॉफ्टवेयर को डिलीट करके उसमें एक नए सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते हैं और इसी प्रोसेस को हम mobile flashing कहते हैं। 

    इसी प्रोसेस की मदद से आप अपना ब्रिक फ़ोन (Brick Phone) फर्मवेयर (firmware) अपडेट भी कर सकते है लेकिन एक बात आप जरूर ध्यान रखें कि इस प्रोसेस से आपके मोबाइल की सारी डाटा डिलीट हो जाती है और इस प्रोसेस को करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना आवश्यक है।

    मोबाइल में सॉफ्टवेर डाले के लिए या मोबाइल को फ़्लैश (Mobile Flash) करने के लिए जरुर चीज़े


    1. आपके पास एक पीसी या लैपटॉप होना चाहिए जिससे मदद से आप अपने मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर डालेंगे
    2. आपके पास एक डाटा केबल भी होना चाहिए जिससे मदद से आप अपने कंप्यूटर या पीसी से अपने मोबाइल फोन को कनेक्ट करेंगे
    3. आपके पास एक सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम है मोबाइल फोन होना चाहिए जिसमें कि आप सॉफ्टवेयर को फ्लैश करेंगे
    4. आपके फास्ट फास्ट इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए

    ध्यान दे : यह तरीका केवल आप सर MTK यानी कि MEDIATEK डिवाइस इसके साथ ही कर सकते हैं यदि आप इस तरीके का इस्तेमाल किसी अच्छे फोन में करेंगे तो उस फोन के खराब होने की गारंटी हम नहीं लेंगे और अगर आप यह तरीका अपने सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम मोबाइल फोन में कर रहे हैं तो उसके लिए भी आपको बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी।

    मोबाइल में सॉफ्टवेर (Software) कैसे डाले ? मोबाइल फ़्लैश (Mobile Flash) करने की पूरी जानकारी

     1. स्टॉक रोम डाउनलोड करे मोबाइल के लिए

    मोबाइल में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के हिसाब से एक स्टॉक रोम (Stock Rom) डाउनलोड करना होगा यानी वह android ऑपरेटिंग सिस्टम जो कि आपको अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है तू अगर आप अपने फोन के हिसाब से स्टॉक रोम डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको गूगल पर सर्च कर कर ही डाउनलोड करना होगा।

    उदाहरण के लिए अगर आपका फ़ोन सैमसंग का है तो गूगल में सर्च करे Stock Rom Download For Samsung........... और सर्च कर देना है उसके बाद जो सबसे पहले तीन-चार वेबसाइट आएंगे उनसे ही आपको अपने मोबाइल फोन के लिए स्टॉक रोम डाउनलोड करना है। जब आप अपने मोबाइल फोन के स्टॉक रूम को डाउनलोड करेंगे तो वह आपको एक zip फाइल में मिलेगा तो आपको उसे unzip आपके मोबाइल फोन का सॉफ्टवेयर उसी के अंदर होगा।


     2. SP Flash Tool डाउनलोड करे

    अपने मोबाइल के स्टॉक रोम को डाउनलोड करने के बाद उसके बाद आपको एसपी फ्लैश टूल(SP Flash Tool) को डाउनलोड करना होगा इस software की मदद से आप अपने मोबाइल को फ्लैश करेंगे यानी कि अपने मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालेंगे आप इस टूल को नीचे दिए हुए लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

     3. Android USB Driver डाउनलोड और इनस्टॉल करे

    इन सब चीजों को डाउनलोड करने के बाद अब आपको Android USB Driver डाउनलोड करना होगा। इसको भी आपको अपने मोबाइल फोन के कंपनी के हिसाब से ही डाउनलोड करना होगा इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में Android USB Driver for और आपके मोबाइल फोन का नाम सर्च करना होगा उसके बाद सबसे ऊपर आई हुई तीसरे चौथे वेबसाइटों में से खोज कर आपको अपने मोबाइल फोन के हिसाब से उसकी कंपनी का ही Android USB Driver डाउनलोड करना है ।

    इन सब स्टेट को फॉलो करने के बाद अब आपको अपने मोबाइल में सॉफ्टवेयर को फ्लैश करना होगा यानी कि अब आपको अपने मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर को डालना है आइए जानते हैं कि अब हम अपने मोबाइल फोन में अपने पीसी से सॉफ्टवेयर को कैसे डाल सकते हैं या अपने मोबाइल को फ्लैश कैसे करें? (How to install software in android mobile phone step by step in hindi)

     4. अब SP Flash Tool ओपन करे

    अब आपको sp flash tool को ओपन करना है और फिर इसके बाद (Scatter Loading) फाइल्स पे क्लिक करना होगा इसके बाद अब आपको इसी के अंदर आपने जो अपने मोबाइल फोन के लिए जो स्टॉक रोम डाउनलोड किया है उसे ओपन करें। इसके बाद आपको firmware पे क्लिक करना है।अब आपको एंड्राइड स्कैटर फाइल्स (Android_Scatter) को सेलेक्ट करना है यहां पर हर मोबाइल फोन के हिसाब से अलग-अलग Android_Scatter होते हैं, तो आपके जो मोबाइल फोन के स्टॉक रोम में स्कैटर फाइल होगा उसे ही सेलेक्ट करें को और इसके बाद वह सॉफ्टवेयर पूरा लोड हो जाएगा।


     5. अब download पे क्लिक करे

    जैसे ही आपका सॉफ्टवेयर लोड हो जाएगा उसके बाद आपको सिंपल एसपी फ्लैश टूल के डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और यह कुछ देर तक प्रोसेसिंग करेगा यह प्रोसेस 100% तक होगा जैसे यह प्रोसेस 100% हो जाएगा।

     उसके बाद आपको 0% शो करेगा तो उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन से बैटरी को निकाल देना है और अपने मोबाइल फोन को डाटा केबल की मदद से अपने पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट कर देना है। 

    इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने मोबाइल फोन से बैटरी निकाल कर साइड में रखना है तू जैसे ही आपका फोन आपके पीछे से कनेक्ट होगा आप आपके मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर डालना स्टार्ट हो जाएगा तो इसके लिए आप के 4 से 5 मिनट तक लग सकते हैं।

     तो तब तक आपको इंतजार करना है और जैसे ही यह प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है आपके PC में ग्रीन सिगनल शो करने लगेगा इसका मतलब यह है कि आपके मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर फ़्लैश हो चुका है।

    तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल फोन में घर पर बैठे ही अपने PC के मदद से अपने मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर फ्लैश कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर डाल सकती है। ध्यान रहे यह प्रोसेस आप केवल एंड्रॉयड फोन में ही कर सकते हैं।

    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    2 Comments

    Previous Post Next Post