RozDhan App क्या है तथा Rozdhan app पैसे कैसे कमाए ? 2021 best earning app

RozDhan App से पैसे कैसे कमाए? आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना सभी लोग जाते हैं लेकिन सभी लोग को यह नहीं पता कि ऑनलाइन पैसा आखिर कमाया कैसे जा सकता है। आज ना जाने इंटरनेट पर आपको ऐसी कितनी websites और Apps मिल जाएंगी जो आपको हजारों करोड़ों रुपए कमाने के तरीकों के बारे में बताते हैं।

लेकिन आपको एक बात जरूर पता होनी चाहिए कि इन तरीकों से कोई करोड़पति नहीं बन सकता यह केवल हमें पैसों का लालच देते हैं और अपना काhम बनाते हैं। मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि आप ऐसा ही करते हैं और इनके जाल में फंसता है पर अधिकतर लोग ऐसा ही करते हैं। इसलिए हमें ऐसा काम करने से पहले अपने दिमाग में एक बार जरूर सोचना चाहिए कि ऐसा करना हमारे लिए सही होगा कि केवल ऐसा करने से हमारा समय बर्बाद होगा।

इसलिए हमें अच्छे से अच्छे वेबसाइट या एप्स को ढूंढना चाहिए जिन पर हम विश्वास कर सके जो विश्वास पात्र हो। आज इंटरनेट पर न जाने ऐसी कितनी वेबसाइट या ऐप्स आ चुकी है जिनमें से सही और गलत का पहचान करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। इसके लिए सबसे आसान और सहज तरीका है कि आपको उन blogs या bloggers पर विश्वास करने चाहिए जो कि आप तक हमेशा सही information पहुंचाते हैं। जिससे आप अपने doubts को clear कर सके,जो हमेशा अपने विजिटर्स के doubts को clear करता हो,जो हमेशा लाइव रहता हो। तो बस अब आपकी इंतजार करने की घड़ी खत्म हुई क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी money making app लाए हैं जिन पर आप बिल्कुल ही विश्वास कर सकते हैं और आप इससे बड़े ही आसानी से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

आज किस आर्टिकल में हम आपको जिस ऐप के बारे में बताने वाले हैं उसका नाम है RozDhan App. तो फिर देर किस किस बात की है। आइए हमारे article के माध्यम से जानते हैं कि RozDhan App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए। मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि मुझ पर विश्वास कर लो पर हां आपको एक बार ट्राई जरूर करना चाहिए और इस ऐप को इस्तेमाल करके पैसा कमाने में प्रयोग करना चाहिए, तो फिर चलिए शुरू करते हैं।

RozDhan App क्या है

RozDhan भी बाकी video sharing app की तरह ही एक Andorid Video Sharing App है जहां पर आप अपने videos को share करेंगे तो आपको points मिलेंगे और बाद में आप उन points को redeem करने के बाद पैसों में बदल सकते है।

RozDhan App क्या है तथा Rozdhan app पैसे कैसे कमाए ?

आप सभी को YouTube और TikTok जैसे मशहूर वीडियो शेयरिंग ऐप के बारे में तो जरूर ही पता होगा कि आप किस तरह उसमें अपना अकाउंट बनाकर उसमें वीडियो अपलोड कर सकते हैं और फिर बाद में YouTube चैनल को monetize कर सकते हैं,पर TikTok में वह भी नहीं कर सकते हैं।

वही बात अगर RoZDhan app की की जाए तो आप इसमें अपना एक अकाउंट बनाकर उसमें  videos को pubish कर सकते हैं। साथ ही साथ इन videos को आप दूसरों लोगों को भी शेयर कर सकते हैं जितना ज्यादा लोग आपके videos को देखेंगे आपके videos को पसंद करेंगे उसी हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। इस तरह आप बड़े आसानी से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

RozDhan App के Features क्या हैं?

आईये अब हम RozDhan App के कुछ ऐसे features के बारे में जानते हैं जो दूसरे प्लेटफार्म से बहुत ही अलग है। जिसके वजह से यह उनसे अलग है।

1. RozDhan App में आप हिंदी भाषा के साथ ही साथ तेलगु, कन्नड़ और और भी अन्य भाषाओं के videos भी देख सकते हैं। वही आपको यदि कोई इनमें से वीडियो पसंद आ जाता है तो आप उस वीडियो को बड़ी आसानी से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

2. यदि आपको इसमें से कोई वीडियो पसंद आता है तो आप उस पर अपने emotion को like, comment और share features के माध्यम से जाहिर कर सकते हैं।

3. इस app में जितने भी वीडियो अपलोड किए जाते हैं उन्हें अच्छे ढंग से categorize करके रखा गया है। जिससे कि आपको ढूंढने में तकलीफ ना हो जैसे कि Entertainment, Health, Funny, Technology इत्यादि categorize को अलग-अलग ढंग से विभाजित किए गए हैं।

4. इस app का एक सबसे अच्छा features यह भी है कि आप इस एप से Refer & Earn  features का इस्तेमाल कर कर भी पैसा कमा सकते हैं।

RozDhan से पैसे कैसे कमाए

जैसा कि मैंने आपको इस आर्टिकल के प्रारंभ में ही बताया था कि RojDhan एप एक video sharing android app है, वही इसके साथ ही साथ यह अपने यूजर्स को पैसे कमाने का भी मौका प्रदान करता है। जो कि सबसे पहले आपको points (Gold Coins) के रूप में मिलते हैं और बाद में आप उन points को redeem करके पैसे में भी बदल सकते हैं और उन पैसों को आप अपने PayTm Wallet या UPI के माध्यम से withdraw भी कर सकते हैं।

RojDhan App एप की मदद से आप मुख्य रूप से दो तरीकों का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

1. Video Content बनाकर, उन्हें share करे।
2. Refer & Earn से.

1. RozDhan App में Video Content बनाकर पैसे कैसे कमाए:-

अगर आप किसी भी topic में अच्छा खासा ज्ञान रखते हैं या फिर आप चाहते हैं कि आप अपने ज्ञान को दुनिया भर के लोगों के पास पहुंच जाएं। तो आपके लिए यह एक बहुत ही सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि आप यहां पर अपने वीडियो को बनाकर उसे शेयर कर सकते हैं जिससे बहुत सारे लोग उसे देख सके और साथ ही साथ आप इन videos को monetize भी कर सकते हैं। जैसे जैसे आपकी अपलोड किए वीडियोस पर views बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे ही आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलते जाएंगे।

इसमें आपको हर दिन नए और unique contents पर वीडियो अपलोड करना होगा जिसे लोग पसंद करें और रोजाना आप activate रहेंगे तो आप जल्दी famous हो पाएंगे। आप unique contents के लिए उनके opinion को लेकर भी videos बना सकते हैं।

RozDhan App को Refer करके पैसे कैसे कमाए

इस एप से पैसे कमाने का यह भी एक बहुत ही कामयाब तरीका है। आप इस ऐप में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस ऐप को join करने के लिए invite कर सकते हैं, अपने Refer link द्वारा। अगर आपका दोस्त या रिश्तेदार उस लिंक से इस ऐप को join करता है तो भी आप बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

RozDhan App को Dowload कैसे करें?

चलिए अब हम जान लेते हैं कि आखिर हम Rozdhan App को Download कैसे करेंगे:-

 आप Rozdhan App को Google Play Store से भी बड़े ही आसानी से download कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको इसे खोजने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप नीचे दिए गए लिंक से भी direct इस ऐप को download कर सकते हैं।

"Click here to Download RozDhan"

RozDhan app कैसे इस्तेमाल करें

जैसे ही आप इस app को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेते हैं। उसके बाद आप इस app को जब open करे तब उसके बाद नीचे दी गई बिंदुओं पर  ध्यान दें:-

Step 1: Sign in App

RozDhan app को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले आपको इसमें Sign in करना होगा Sign in करने के बाद आपको ₹25 मिलते हैं।

आप इस ऐप में अपने मोबाइल नंबर,Facebook id, Instagram, WhatsApp, Email id और भी अनेक तरीकों से Sign in कर सकते हैं।

Step 2: Select any option for sign in

उसके बाद दिए गए option में से आपको किसी भी एक option को सेलेक्ट करना है और अपने information को fill कर देना है और अपना एक अकाउंट बना लेना है। उसके बाद तुरंत आपको आपके अकाउंट में ₹25 मिल जाएंगे।

Step 3: Click Income Option

अब आपको एक Income का Option नजर आ रहा होगा,सबसे पहले वहां पर क्लिक करें।

Step 4: Click on Earn More

Income Option पर जाने के बाद वहां पर आपको एक Earn More का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।

Step 5: Enter Invitation Code

यहां पर आपको Add invitation Code का option मिलेगा। आपको सबसे पहले वहां पर क्लिक करना होगा और नीचे दिए गए code को इंटर करना होगा।

            invitation code : (05QVJC)

जैसे ही आप ऊपर दिए गए code को वहां पर add करेंगे आपके अकाउंट में ₹25 और जुड़ जाएंगे। जिसके बाद आपके अकाउंट का total अमाउंट ₹50 हो जाएगा। यदि आप ऊपर दिए गए code को वहां पर add नहीं करेंगे तो आपके अकाउंट में ₹25 add नहीं होंगे। वैसे तो भला कौन चाहेगा कि उसका कम फायदा हो। इसलिए अगर आप ₹25 अधिक कमाना चाहते हैं तो आप (05QVJC)  इस code को वहां पर जरूर add करें।

Step 6: Share this app and Earn more money

आप इस app को अगर अपने मित्र या दूसरे लोगों को शेयर करते हैं तो भी आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए जब आप invite code एंटर करेंगे उसके बाद आपके सामने एक Invite Each Friend का ऑप्शन भी आ रहा होगा। जिससे अगर आप इस app को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो आपको 1250 coins मिलते हैं जिसे आप पैसों में बदलेंगे तो वह ₹5 होंगे।

Rozdhan app में कितने coins के कितने रुपए होते हैं:-

Rozdhan app में अगर आप 250 coins इकट्ठा कर लेते हैं तो उसका मतलब है कि आप ने ₹1 इकट्ठा कर लिया है (250 Coin= 1 रुपए)। रोजधन एप को अगर आप किसी एक व्यक्ति को शेयर करते हैं तो आपको 1250 पॉइंट मिलते हैं इसका मतलब है कि ₹5 मिलते हैं। इसलिए अगर आप ज्यादा लोगों को शेयर करेंगे तो आपकी इनकम भी ज्यादा ही होगी।

Step 7: Transfer money

. अब उसके बाद अगर आपके Rozdhan App में total ₹200 से ज्यादा बन जाते हैं या फिर आप कहें कि आप ₹200 से ज्यादा लेते हैं तो उन पैसों को अपने PayTm wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं। आप इस app सः अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप सच में वीडियो बनाने के बहुत ही शौकीन है। तो आप इसमें video बनाकर उसे अपलोड कर सकते हैं। उसे पैसे तो कमा सकते हैं साथ ही साथ अपने followers भी बढ़ा सकते हैं।

RozDhan के बारे में

वैसे तो RozDhan app बहुत ही बेहतरीन app है। यह पैसे कमाने का permanent solution तो नहीं है पर हां अगर आप वीडियो बनाने के शौकीन हैं तो आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आपके वीडियो दूसरे लोगों को जितना ज्यादा पसंद आएगा उतना ही आप इसे पैसे कमा सकते हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख RozDhan App से पैसे कैसे कमाए? जरुर पसंद आई होगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इस article में कुछ सुधार की जाए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post लेख तीन पत्ती पैसे वाला गेम पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Amit yadav

Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

Post a Comment

Previous Post Next Post