[ADVANCE] REPUBLIC DAY WISHING SCRIPT FOR BLOGGER 2021 - 26 JANUARY WISHING VIRAL FOR BLOGGER WEBSITE

Republic Day Wishing Script 2021 For Blogger Free Download



Republic Day Wishing Script 2021: 



क्या आप भी Republic Day Wishing website/blog बनाकर पैसे earn करना चाहते हैं।

हेलो फ्रेंड्स मैं हूं अमित यादव और आज के इस article में हम या जानेंगे कि कैसे हम 26 January Viral Script blog/WebsiteRepublic Day Watsapp Viral Script 2021” बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं। जो आप हमारे blog से आसानी से download करके उससे अपना एक 26 January wishing website बना सकते हैं और उसको बनाने का भी full method आज के इस article में मै आपको मैं बताऊंगा


दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि wishing website/blog बनाकर इंटरनेट से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है और आपको यह भी पता होगाकि कितने लोग उससे लाखों रुपए कमा रहे हैं। दोस्तों अगर आप भी 26 जनवरी के लिए wishing website/blog बनाना चाहते हैं और उससे पैसे earn करना चाहते हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको full method बताऊंगा और script भी दूंगा जिससे आप बहुत ही आसानी से 26 January wishing website/blog बना पाएंगे।

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) wishing website कैसे बनाएं ?


26 जनवरी wishing website बनाने के लिए नीचे दिए हुए points को फॉलो करें :

1. सबसे पहले आप नीचे दी गई link से 26 जनवरी wishing website script को डाउनलोड करें।


Features of this Republic Day Wishing Script


आप इस script में लगे किसी भी image को हटा सकते हैं और आप अपने मनपसंद images को add कर सकते हैं और यह script Fully Responsive, Mobile Friendly,Fast Loading,Fully costomise, आप इसमें तीन ads भी लगा सकते हैं।

26 January Viral Script Free Download 2021


यह Wishing Script देखने में बहुत ही आकर्षक है, जिसमें कई प्रकार की image और GIF का प्रयोग किया गया हैं, जो इस wishing script को बहुत ही सुंदर बनाती है। इसलिए इस 26 जनवरी Wishing Script के वायरल होने की संभावना बहुत ही ज्यादा है।

1. Script डाउनलोड हो जाने के बाद आप अपने मोबाइल या पीसी में अपने ब्राउज़र को ओपन करें और टाइप करें blogger या फिर यहां पर क्लिक कर कर भी आप वहां पर जा सकते हैं।
2. जब आप blogger website पर आएंगे तो आपको top right side में एक signin का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपने Google account को select कर कर sining कर ले।
3. उसके बाद लेफ्ट साइड भी आपको एक menu दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर Create Blog पर क्लिक करें।

4. उसके बाद आप अपने blog का क्या नाम रखना चाहते हैं क्या address रखना चाहते हैं यह सब आप से पूछेगा उन सब को fill करने के बाद done पर क्लिक करें।

अगर अभी आपको समझ में नहीं आया हो तो नीचे दिए गए हुए link पर क्लिक करें वहां पर आपको detail में सारा चीज मिल जाएगा।

Blog kaise banaye और इससे पैसे कैसे कमाएं ?


6. उसके बाद जब आपका blog बन जाए तब आपको फिर से left side में एक menu दिखेगा उस पर क्लिक करें और Theme के section पर जाएं।

7. उसके बाद Edit Html पर क्लिक करें फिर जो आपने script ऊपर से डाउनलोड किया है उसे notepad ++ में या फिर किसी दूसरे code editor में open कर ले।

और अगर आप यह process अपने मोबाइल में कर रहे हैं तो नीचे दिए गए हुए link पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर ले।

Code editor download 

इससे आप उस script को अपने मोबाइल मे भी open कर पाएंगे।

8. उस script को ओपन करने के बाद उसे select all करें और copy कर ले।

9. फिर अपने blogger के theme section के html में वापस आए और वहां के पूरे code को select करें और आपने जो script को copy किया है उसे paste कर दें।

10. फिर ऊपर दिए हुए right side में save के बटन पर क्लिक करें और वहां से वापस आ जाए।

अब आपका 26 जनवरी wishing website बनकर तैयार हो चुका है और इसमें आप अब ads लगा सकते हैं और इसे whatsapp पर शेयर करके पैसे earn कर सकते हैं।


अगर आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे शेयर करें ताकि वह भी इस 26 जनवरी wishing website को बनाकर पैसे कमा सकें ।

Amit yadav

Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

Post a Comment

Previous Post Next Post